देश – बेटा बाप को चैलेंज कर रहा, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर भड़के प्रद्योत देबबर्मा – #INA

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कई हिंसा की घटनाएं सामने आईं। इस मामले में त्रिपुरा की पार्टी टिपरा मोथा के फाउंडर और पूर्व कांग्रेस नेता प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने बांग्लादेश के चरमपंथियों पर हिंदुओं को टारगेट करने को लेकर निशाना साधा है। साथ ही, यह भी कहा है कि इस पर भारत के लोगों की चुप्पी देखकर काफी दुख होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति और पोस्ट देखकर बांग्लादेश में जो रहो रहा है, उसके लिए खड़े होने से खुद को नहीं रोकना चाहिए। प्रद्योत ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्तमान के बांग्लादेश के चार जिले कभी त्रिपुरा साम्राज्य का हिस्सा होते थे।

Table of Contents

बिजनेस टुडे के अनुसार, प्रद्योत ने कहा कि सीमा के दूसरी ओर से हमारा रिश्ता सिर्फ 50-60 साल पुराना नहीं है, बल्कि हजार साल पुराना है। जब हमारे लोगों की जान जाती है तो हमारे दिल में दुख होता है और जब मैं हमारे लोग बोलता हूं तो उसमें हिंदू बंगाली, बौद्ध चकमा, हमारे अपने तिप्रासा, गारो, खासी, मणिपुरी और हमारे मुस्लिम भाई-बहन शामिल हैं। लेकिन आज, मैं बांग्लादेश में क्या देखता हूं वही भारत जिसने पाकिस्तान पर हमला किया और बांग्लादेश को जन्म दिया, वही देश अब हिंदुस्तान के खिलाफ बोल रहा है। बेटा बाप को चुनौती दे रहा है, बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है।”

बता दें कि अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा था, जिसके बाद शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत आना पड़ा था। इसके बाद मोहम्मद यूनुस सरकार के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी। इस दौरान वहां हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ जमकर हिंसा हुई थी, जिसमें लोगों की जान चली गई। नौकरी कर रहे हिंदुओं से जबरदस्ती इस्तीफे भी मांगे गए और वहां के मंदिरों को भी निशाना बनाया गया। इस पर भारत सरकार की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

वहीं, हाल ही में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने शनिवार को हिंदू समुदाय को दुर्गा पूजा से पहले सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। यह आश्वासन उस समय मिला जब वे दुर्गा पूजा समारोह के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा कर रहे थे। यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख ने बांग्लादेशी हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेट्रोपॉलिटन पूजा समिति और बांग्लादेश पूजा समारोह परिषद के अध्यक्ष सहित प्रमुख हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा, “अंतरिम सरकार के निर्देशों के अनुसार, बांग्लादेश की सेना ने कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए हिंदुओं के त्योहार दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए हैं।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News