देश – बेरहम बाप: नाबालिग बेटे की एक जिद से आपा खो बैठे पिता, बैट से पीट-पीट कर ले ली जान #INA

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक बेरहम पिता ने अपने ही नाबालिग बेटे को मामूली सी बात पर बेरहमी से पीटकर मार डाला. वजह बताई जा रही है कि बच्चे ने सिर्फ अपने पिता से मोबाइल ठीक करवाने की जिद्द की थी. इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है. 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने बताया कि मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर बच्चे और उसके माता-पिता के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. लड़का हर वक्त मोबाइल फोन में लगा रहा था. इसकी वजह से कई बार स्कूल भी नहीं जाता था. स्कूल में भी उसके बुरे लड़कों के साथ संबंध थे. यही वजह है कि उसके माता-पिता उससे नाराज रहते थे. उससे सुधराने की लगातार कोशिश कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन लड़का अपने माता-पिता से मोबाइल फोन ठीक करवाने की जिद्द कर रहा था. लेकिन उसके पिता नहीं चाहते थे कि उसे ठीक करवाएं. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि नाराज पिता ने बेटे पर हमला बोल दिया. उन्होंने पहले क्रिकेट बैट से उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद उसकी गर्दन पकड़कर उसका सिर दीवार पर कई बार पटका.

इसके बाद लड़का जब पूरी तरह बेहोश हो गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 15 नवंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत हमले के कारण हुई है. यह कोई साधारण हमला नहीं था. बच्चे की पीठ और सिर पर कई चोटें पाई गई हैं. उस पर हमला करने वाले बढ़ई पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पुलिस हिरासत में है. इस मामले की जांच की जा रही है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News