देश – महंगाई के जमाने में Great Indian Festival Sale 2024 दे रहा लेदर के सोफा सेट पर 52% तक का डिस्काउंट, जल्दी करें ऑर्डर #INA

Great Indian Festival Sale 2024: घर में लेदर का सोफा सेट सेटअप करनी की सोच रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा लग रही है, तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से इसे ऑर्डर करें. अमेजन सेल में खूबसूरत डिजाइन के सोफा सेट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ये सभी प्रीमियम क्वालिटी के लेदर से बने सोफा सेट हैं, जिनमें आपको एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी. डिस्काउंट में इन सोफा सेट को आप ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. ये मॉडर्न डिजाइन के सोफा सेट हैं, जो लिविंग रूम को अपग्रेड करते हैं. Amazon Top Deals में इन्हें आप 52% तक के डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

कंफर्टेबल सीटिंग के लिए इनमें आपको सॉफ्ट कुशनिंग मिलेगी. साथ ही, इनका बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट भी बहुत रिलैक्सिंग है. पर्सनल रूम या फिर ऑफिस में लगाने के लिए ये बहुत अच्छे सोफा सेट हैं. इनका पैर स्टेनलेस स्टील का है, जिससे इन सोफा सेट में आपको मजबूत स्टेबिलिटी मिलेगी. Amazon Sale Offers इन सोफा सेट पर अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप SBI बैंक कार्ड से इन सोफा सेट की खरीदारी करते हैं, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. कीमत ज्यादा लगने पर, सेल में इन लेदर सोफा सेट को आप नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. ये अलग-अलग सीट कैपेसिटी वाले सोफा सेट हैं. किसी खास को गिफ्ट करने के लिए इन सोफा सेट को लिया जा सकता है. 

Great Indian Festival Sale 2024: इस बार ठंड को दिखा दो ठेंगा, 55% के डिस्काउंट में घर लाओ Geyser 15 Ltr

Great Indian Festival Sale 2024: सस्ते में सोफा सेट लेना है, तो हाथ से जाने न दें मौका 

अमेजन की यह ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल फैमिली पर्सन के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है. इसमें होम अप्लायंस और किचन अप्लायंस के सामान एकदम सस्ते दाम में मिल रहे हैं. एसी, कूलर, फ्रिज, स्मार्ट टीवी, प्रेशर कुकर, गैस-स्टोव, बर्तन कुछ भी लेना हो आपको. सेल में आप इन्हें बहुत सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. यहां हमने सबसे लेटेस्ट डिजाइन के लेदर के सोफा सेट को लिस्ट किया है, जो अमेजन सेल में भारी-भरकम डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. सेल में आप इनपर 5% का कैशबैक ऑफर भी पा सकते हैं. 

1. Fabrique Visionary 3+2+1 Sofa Set 

यह मरून कलर का 6 सीटर सोफा सेट है, जिसकी क्वालिटी और डिजाइन दोनों जबरदस्त है. लिविंग रूम को लग्जरीयस लुक देने के लिए आप यह सोफा सेट ले सकते हैं. इसमें एक 3 सीटर सोफा है. दूसरा 2 सीट वाला सोफा सेट है और एक सिंगल सीट वाला सोफा. तीनों सोफा को आप कई तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. वैसे तो इस सोफा सेट का प्राइस 87,000 रुपये है. लेकिन Amazon Festival Sale 2024 में आप इसे 58,425 रुपये में ले सकते हैं. 

Fabrique Visionary 3+2+1 Sofa Set 

यहां देखें 

सेक्शनल सोफा सेट होने की वजह से आप इसे दो अलग-अलग कमरों में भी सेट कर सकते हैं. इसपर आपको कंफर्टेबल सीटिंग मिलेगी. ऑफिस और लिविंग रूम में लगाने के लिए यह अच्छा सोफा सेट हैं. कंपनी इस सोफा सेट पर 4 साल की वारण्टी दे रही है. इसमें ईजी टू मूव स्टेनलेस स्टील लेग्स दिए गए हैं. Fabrique Visionary 3+2+1 Sofa Set Price: Rs 58,425

2. Homevibes Graceful Haven Leather Sofa 

लाइट ब्राउन कलर का सोफा सेट आपको भी पसंद आता है? तो इंतजार किस बात का कर रहे हैं? ब्राउन कलर के इस क्लासी डिजाइन के सोफा सेट को देखिए, जो सेल में बहुत ही कम दाम में मिल रहा है. इस सोफा सेट पर आपको बिल्कुल होम वाइब मिलेगी. प्रीमियम क्वालिटी के लेदर से इसे बनाया गया है. यह मल्टी सीटर सोफा सेट है. इसे आप लाउंज वगैरह में सेट कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में इस सोफा सेट को आप 45% के डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

Homevibes Graceful Haven Leather Sofa 

यहां देखें 

स्टाइलिश डिजाइन के इस सोफा सेट पर आपको बेस्ट कंफर्ट मिलेगा. 3 लोगों के बैठने के लिए यह परफेक्ट सोफा सेट है. इसमें आपको 2 सीटर सोफा सेट का ऑप्शन भी मिल रहा है. इसका बेस और लेग स्टैंड हाई क्वालिटी के लकड़ी से बना है, जिससे इसमें आपको अच्छी मजबूती मिलती है. Homevibes Graceful Haven Leather Sofa Price: Rs 27,404

3. Fabrique Melsons 4 Seater Sofa Set 

स्विमिंग पुल के किनारे फ्लैट डिजाइन वाला सोफा सेट रखना चाहते हैं, लेकिन लाख ढूंढने के बावजूद आपको क्लासी डिजाइन का कोई अच्छा-सा सोफा सेट नहीं मिल रहा है, तो आप ब्राउन कलर के इस सोफा सेट को ले सकते हैं. यह 4 सीटर सोफा सेट है. इसमें पफी लेदर दी गई है. मूवेबल आर्मरेस्ट को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. Amazon Festival Sale 2024 में यह सोफा सेट 48% की छूट पर मिल रहा है. 

Fabrique Melsons 4 Seater Sofa Set 

यहां देखें 

सेल में इसकी खरीदारी कर आप अपने 34,865 रुपये  बचा सकते हैं. ऑफिस या फिर लिविंग रूम में सेटअप करने के लिए यह अच्छा लेदर सोफा सेट है. इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते हैं. इस सोफा सेट में आपको ढेर सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे. Fabrique Melsons 4 Seater Sofa Set Price: Rs 34,865

यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale 2024 में 92% तक सस्ते हुए Phlebotomy Chair

4. INLENDISH Ehan Leatherette Sofa Set

बेज और ब्राउन कलर का यह सोफा सेट सुपर लग्जरीयस लगता है. इसे आप अपने पर्सनल केबिन में सेटअप कर सकते हैं. मॉड्युलर डिजाइन के सेंटर टेबल के आगे यह सोफा सेट देखते ही बनेगा. Great Indian Festival Sale 2024 में 58,500 रुपये का यह सोफा सेट मात्र 28,025 रुपये में मिल रहा है. सेल में इस सोफा सेट पर 52% का हैवी डिस्काउंट है. इस सोफा सेट पर 2 लोग बैठ सकते हैं. लिविंग रूम में भी इसे लगाया जा सकता है. 

INLENDISH Ehan Leatherette Sofa Set

यहां देखें 

इसमें आपको 5 सीटर और 6 सीटर सोफा सेट भी मिल जाएंगे. इसकी मिनिमलिस्ट डिजाइन सोफे को खास बनाती है. इस सोफे को आप आराम से सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं. यह हाईली ड्युरेबल सोफा सेट है, जो जल्दी खराब नहीं होता है. INLENDISH Ehan Leatherette Sofa Set Price: Rs 28,025

5. Fabrique Bling Leatherette Sofa Set 

अगर आपके लिविंग रूम में फुल स्पेस है और आप उसमें एक बड़े साइज का ग्रैंड लुक देने वाला सोफा सेटअप करना चाहते हैं,तो लाइट ग्रे कलर के इस सोफा सेट को ले सकते हैं. यह फैब्रिक ब्रांड का लेदर सोफा सेट 4 सीटर है. इसमें आपको कंफर्टेबल सीटिंग एरिया मिलता है. पफी कुशनिंग होने की वजह से इसमें आपको अल्ट्रा लेवल की सीटिंग मिलती है. लीविंग रूम, बेडरूम, ऑफिस या फिर गेस्ट रूम कहीं भी इसे आप सेटअप कर सकते हैं. 

Fabrique Bling Leatherette Sofa Set 

यहां देखें 

Amazon Sale Offers में इस सोफा सेट पर 49% की छूट है. सेल में यह 64,500 रुपये का यह सोफा सेट मात्र 32,775 में मिल रहा है. पैसे कम पड़ने पर आप इसे 1,589 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस सोफा सेट में सेम डिजाइन में टील ग्रीन कलर ऑप्शन भी है. Fabrique Bling Leatherette Sofa Set Price: Rs 31,725 

Great Indian Festival Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science