देश – महाराष्ट्र और झारखंड आज थमेगा चुनाव प्रचार, नड्डा, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार #INA

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. दोनों राज्यों में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उसके बाद कोई भी राजनेता चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार (20 नवंबर) को मतदान होगा.

झारखंड में बुधवार को दूसरे चरण का मतदान

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में राज्य की कुल 38 सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले 13 नवंबर को प्रथम चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. ऐसे में आज यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इन दिग्गज नेताओं की रैलियां

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.  ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वह ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मायानगरी मुंबई में जनसभा और रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झारखंड में रैली करेंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Brazil Visit: नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, आज G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

इन राज्यों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इन में सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान का ऐलान किया था. लेकिन बाद में इसे बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया. उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा सांस लेना हुआ मुश्किल, इस सीजन में पहली बार 450 के पार हुआ एक्यूआई


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News