देश – महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, तीन महिला समेत पांच नक्सली ढेर – #INA
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने तीन महिला समेत पांच नक्सलवादियों को मार गिराया है। पूर्वी महाराष्ट्र जिले के भामरागढ़ तालुका के एक जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के सिलसिले में गश्त कर रही सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 विशेष लड़ाकू इकाई के कमांडो और सीआरपीएफ की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।
न्यूज एजेंसी के अनुसार ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, नक्सलियों का एक समूह पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में एकत्र हुआ था और हमले की योजना बना रहा था। वह लगातार क्षेत्र में चुनावों के बहिष्कार के फतवा जारी कर रहे थे। नक्सली जिस क्षेत्र में एकत्र हो रहे थे, वह छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर की सीमा से लगा है।
खुफिया सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सी-60 कमांडो की 22 टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो दस्तों ने वन क्षेत्र में दो अलग-अलग बिंदुओं से नक्सल रोधी अभियान चलाया। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जैसे ही उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। बाकी के बचे नक्सली जंगलों में भाग गए हैं उनके लिए सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चलाए हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान का खुलासा मंगलवार को गढ़चिरौली में संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.