देश – महाराष्ट्र में महायुति की जीत की राह, नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार #INA

शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, और राज्य में आगामी चुनावों को लेकर एक शक्तिशाली बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी और अन्य जातियों को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि यह महाराष्ट्र की स्वाभिमानी धरती का अपमान कर रही है. मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए और बीजेपी के महायुति उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की. 

‘धोखा कर रही कांग्रेस’

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह महाराष्ट्र के स्वाभिमानियों की धरती है, लेकिन कांग्रेस यहां के स्वाभिमान से समझौता कर रही है. बाला साहेब की विरासत से भी यह लोग धोखा कर रहे हैं.” उन्होंने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएंगे और इनकी सियासी चालों का जवाब देंगे. मोदी ने कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.

‘ओबीसी को बांटने की कोशिश’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर ओबीसी समाज को बांटने का आरोप भी लगाया. उनका कहना था, “कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी समाज की जातियां आपस में लड़ें, ताकि उनके बड़े समूह की पहचान खत्म हो जाए. यह कांग्रेस की पुरानी रणनीति रही है, जिसमें दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ लिया गया.” मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यह राजनीति अब सफल नहीं होने वाली है, क्योंकि देश में अब एक ओबीसी प्रधानमंत्री है, जो सभी जातियों को एकजुट कर काम कर रहा है. 

 महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजना

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार की योजनाओं में महिला सशक्तिकरण सबसे महत्वपूर्ण रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर शौचालय निर्माण, पानी और बिजली की सुविधा, इन सभी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं को ही हुआ है.” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार नारी शक्ति को पहले से कहीं ज्यादा सम्मान देती है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

धारा 370 की बहाली पर कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर से प्यार करते हैं, लेकिन कांग्रेस को अनुच्छेद 370 से प्यार है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद में कमी आई है, लोकतंत्र मजबूत हुआ है, और पहली बार दलितों को उनके अधिकार मिले हैं. लेकिन कांग्रेस को यह सब बुरा लगता है.” मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पहले 370 की बहाली के लिए आवाज उठाई, और अब कांग्रेस भी उसी के एजेंडे पर चल रही है. 

कांग्रेस को सजा देने की अपील

प्रधानमंत्री ने नांदेड़ की जनता से एक सीधा सवाल किया, “क्या हम ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं?” उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में कांग्रेस को हारने के लिए मजबूती से खड़े हों और उन्हें सजा दें. मोदी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का सवाल नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा, समाज की एकता और सशक्त भविष्य के लिए भी है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science