देश – महाराष्ट्र में सभी अनुमानों की उड़ी धज्जियां: एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी CM, यह नेता बनेगा उप मुख्यमंत्री #INA

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का दौर अब तक थमा नहीं है. चुनाव परिणाम आए पांच दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक मुख्यमंत्री तय नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देवेंद्र फडणवीस उभर कर सामने आए हैं. हालांकि, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ भाजपा आलाकमान मंत्रालय और विभागों को लेकर चर्चा कर रहा है. 

एकनाथ शिंदे के करीबी ने कही बड़ी बात 

एकनाथ शिंदे के करीबी नेता और विधायक संजय शिरसाट का कहना है कि नई सरकार में शिवसेना प्रमुख का उप मुख्यमंत्री पद स्वीकार करना मुश्किल है. वे कैबिनेट का हिस्सा तो रहेंगे लेकिन मुख्यमंत्री रह चुके व्यक्ति का डिप्टी सीएम बनना सही नहीं है.  संजय ने साफ कर दिया कि शिवसेना उप मुख्यमंत्री पद के लिए किसी अन्य नेता का नाम आगे बढ़ाएगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jharkhand New CM: शाम चार बजे झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, एक लाख लोग होंगे शामिल

श्रीकांत शिंदे ने की पिता की तारीफ

महाराष्ट्र में जारी चर्चाओं के बीच, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने पिता पर गर्व जताया. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वे अपने पिता पर गर्व करते हैं. क्योंकि उनके पिता ने गठबंधन धर्म को निभाने के लिए अपनी निजी इच्छाओं को किनारे कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीकांत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का उनके पिता के साथ अटूट बंधन है. उन्होंने दिन रात समाज के हर एक वर्ग के लिए काम किया. उन्होंने रात दिन मेहनत की. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Gujarat: पहले रेप फिर हत्या उसके बाद फिर लाश से किया दुष्कर्म, मर्डर के बाद शव के साथ सोता था सीरियल किलर; हैरान कर देगी कहानी

एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं

बुधवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे मन में मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का निर्णय मुझे मंजूर है. सरकार के गठन के वक्त मेरे तरफ से कोई भी बाधा नहीं आएगी. मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं. भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय होगा, मुझे मान्य होगा. मुझे भाजपा का मुख्यमंत्री मंजूर है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Vande Bharat को भी पछाड़ देंगी देश की ये हाई-स्पीड ट्रेनें, सुविधाएं जानकार रह जाएंगे हैरान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science