देश – महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव #INA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे एक सप्ताह पहले आ गए हैं. भाजपा वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. बावजूद इसके अब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. भाजपा से देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना से एकनाथ शिंदे…मुख्यमंत्री पद के लिए यही दो नाम अभी रेस में है. हालांकि, अब मुख्यमंत्री पद के लिए एक नाम और आ रहा है, जिससे राजनीति गर्माने वाली है.
महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ऐलान से पहले अब नई चर्चा शुरू हो गई है. अगर फडणवीस और शिंदे के बीच जारी रस्साकस्सी के बीच, ये तीसरा नाम कौन है, आइये जानते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े
इस नए नाम पर हो रही है चर्चाएं
दरअसल, वर्तमान में सोशल मीडिया पर अचानक मुख्यमंत्री पद के लिए एक और नाम आ रहा है. यह दिग्गज नेता भाजपा से ही है. यह नेता कोई और नहीं बल्कि भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल हैं. सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोग उनके नाम के लिए कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के लोग मोहोल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सांसद से सीधे मुख्यमंत्री पद पाकर मोहोल की लॉटरी खुल जाएगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Cheetah Corridor: अब कूनो के चीते राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भरेंगे चौकड़ी, टूरिस्ट ऐसे उठा सकते हैं लुत्फ
चर्चाओं पर क्या बोले मोहोल
मुरलीधर मोहोल पुणे से सांसद हैं. इससे पहले वे पुणे के महापौर थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहोल ने सोशल मीडिया पर जारी चर्चाओं पर ब्रेक लगा दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा चल रही है. यह खबर भ्रामक है. हमने भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. देवेंद्र फडणवीस ही हमारे नेता है. हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं बल्कि सर्वसम्मित से संसदीय बोर्ड में लिए जाते हैं. संसदीय बोर्ड का फैसला ही पार्टी का आखिरी फैसला होता है. सभी को यह मानना होता है. सोशल मीडिया पर हो रही मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.