देश – महाराष्ट्र DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाया गया, MVA से मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला #INA

DGP Rashmi Shukla: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर प्रदेश की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. साथ ही चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. साथ ही जल्द से जल्द कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपने को कहा गया है.

रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र डीजीपी के पद से हटाया गया

बता दें कि महाराष्ट्र के नए डीजीपी के पद पर 5 नवंबर को नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल को भेजा जाएगा.

नाना पटोले ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. उन्होंने रश्मि शुक्ला पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पद पर बने रहने से चुनाव पारदर्शी तरीके से नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ें- ‘हम 90 सीटों पर लड़ेंगे या 105 पर, आज तस्वीर साफ हो जाएगी’- संजय राउत

संजय राउत ने रश्मि शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी रश्मि शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह बीजेपी के लिए काम करती हैं. जिसकी वजह से महाराष्ट्र पुलिस दबाव में काम कर ही है और जबरन हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस किया जा रहा है. इन सभी शिकायतों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाने का फैसला लिया. 

कौन है रश्मि शुक्ला?

रश्मि शुक्ला की बात करें तो वह पहली महिला डीजीपी हैं और 1998 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अफसर रह चुकी हैं. रश्मि शुक्ला पर फोन टैपिंग मामले में तीन मामले भी दर्ज हैं. उन पर संजय राउत और एकनाथ खडसे के फोन टैपिंग की शिकायत दर्ज है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News