देश – मां ने रच डाली बहू-बेटे की हत्या की साजिश, खूनी खेल में मामा ने दिया साथ, अवैध संबंध का था चक्कर #INA

Karauli Double Murder: राजस्थान के करौली से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है. रिश्तों को तार-तार कर देने वाली इस वारदात में मां पर उसके अपने बेटे और बहु की हत्या करवाने का आरोप लगा है. इस खूनी खेल में मामा और एक नौकर भी शामिल था. बताया जा रहा है कि सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से मां ने अपने भाई और नौकर संग मिलकर बेटे और बहू को मरवा दिया. क्योंकि युवा दंपती के विवाहेतर संबंध चल रहे थे. 

नाक बचाने के लिए किया मर्डर

दरअसल, मां को डर था कि अगर बेटे और बहू के अवैध संबंधों के बारे में जरा भी किसी को भनक लग गई तो उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा, इसलिए उसने अपने भाई के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू दोनों को खत्म करने की साजिश रची और उनके इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक ड्राइवर भी शामिल हो गया.

karauli double murder

जनवरी में हुई थी दोनों की शादी 

जानकारी के मुताबिक वारदात बीते मंगलवार रात की है. कैला देवी मंदिर से लौटते समय करौली जिले में एक सुनसान जगह पर ड्राइवर और मामा ने विकास और उसकी पत्नी दीक्षा की उनकी कार में गोली मारकर जान ले ली. दंपती आगरा (उत्तर प्रदेश) के एक गांव के रहने वाले थे और उनकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.

सर्किल ऑफिसर अनुज शुभम ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया, ‘मां ललिता ने अपने बेटे विकास और बहू दीक्षा को कई बार गांव में अवैध संबंधों में रंगे हाथों पकड़ा था. ‘ ललिता ने अपनी बहू और बेटे को अवैध संबंध खत्म करने के लिए खूब समझाया, बावजूद इसके दोनों नहीं माने.

सेकेंड हैंड कार और पिस्तौल खरीदी

पुलिस के मुताबिक, विकास और दीक्षा की हत्या के लिए रामबरन ने पिछले महीने एक सेकेंड हैंड कार और एक पिस्तौल खरीदी थी. वह कार का इस्तेमाल कर उन्हें मारने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में कई जगहों पर गया. रामबरन ने साजिश में अपने ड्राइवर चमन खान को भी शामिल कर लिया. 

वारदात से पहले किया सर्वे

रामबरन और खान ने हत्या से पहले कई सुनसान और दुर्घटना संभावित इलाकों का सर्वे किया. जांच के दौरान रामबरन के मोबाइल में एक वीडियो भी बरामद किया. रामबरन ने पति-पत्नी दोनों को कैला देवी मंदिर ले जाने के लिए कहा. इसके बाद घटना वाले दिन 29 अक्टूबर को खान दंपति के साथ योजना के अनुसार मंदिर के लिए रवाना हो गया.

मंसलपुर के भोजपुर गांव के पास जैसे ही एक सुनसान जगह आई, खान ने उस समय कार चला रहे विकास से गाड़ी रोकने को कहा. इसके बाद वह इंजन चेक करने के बहाने कार से बाहर आया. पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद रामबरन वहां पहुंचा. ड्राइवर खान और रामबरन दोनों ने कार के अंदर विकास और दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी करौली के अनुसार, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science