देश – मुसलमानों को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कह दी बड़ी बात, पार्टी देगी शाबाशी #INA

Mukhtar Abbas Naqvi: महाराष्ट्र और झारखंड में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बार फिर से मुसलमानों से बड़ी अपील की. नकवी ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह वे बीजेपी पर विश्वास करें. बता दें कि बीजेपी नेता मुख्तार नकवी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीजेपी के सक्रिय सदस्यता अभियान के दौरान अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कराया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भी सक्रिय सदस्य के रूप में इस अभियान का हिस्सा बनें. साथ ही वह जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करें.

सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज सरकारी की जिम्मेदारी- नकवी

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि आज मोदी-योगी की सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द है. दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: क्या है नागरिकता कानून की धारा 6A, जिसको लेकर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला, असम की सियासत को कैसे हिला देगा?

जानें और क्या बोले नकली

इसके साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी से एलर्जी को बीजेपी विरोधियों की ‘एनर्जी’ में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा. नकवी ने आगे कहा कि बीजेपी विकास में कमी नहीं करती. उन्होंने कहा कि ऐसे में विश्वास में कंजूसी नाजायज है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सांप्रदायिक साजिश से सावधान रहना होगा.

ये भी पढ़ें: Tihar Jail से AAP नेता सत्येंद्र जैन रिहा, आतिशी-संजय ने किया स्वागत, Money Laundering Case में मिली है बेल

‘स्वार्थी सियासत का करना होगा सूपड़ा साफ’

इसी के साथ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई में ही है समाज के सौहार्द और सुरक्षा की भलाई है. नकवी ने कहा कि बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ करना होगा.

ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पनवेल और रायगढ़ में छापेमारी, 5 और गिरफ्तार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News