देश – मेट्रो में सिर्फ इतना ही वजन लेकर कर सकते हैं यात्रा, भारी सामान पर लगी पाबंदी #INA
दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. दिल्ली मेट्रो के संचालन का जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कॉरपोरेशन के पास है. रोजाना दिल्ली-एनसीआर के लगभग 10 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए डीएमआरसी ने कई नियम बनाए हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले हर यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होता है अगर इनका पालन नहीं किया तो कार्रवाई हो सकती है.
इनमें सामान को लेकर भी एक नियम है. दिल्ली मेट्रो में यात्री सफर के वक्त कितना सामान अपने साथ लेकर जा सकते हैं, इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. कोई भी यात्री उससे अधिक सामान लेकर नहीं जा सकता. डीएमआरसी के नियमों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में सफर के वक्त यात्री सिर्फ 25 किलो वजन तक का ही सामान अपने साथ लेकर जा सकता है. इससे अधिक सामान ले जाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है. पहले यह लिमिट 15 किलो थी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- जयशंकर ने शेयर किए अपने फिटनेस टिप्स, बताया कैसे 69 साल में भी दिखते हैं यंग एंड हंक
इसी साइज का बैग अलाउड है
दिल्ली मेट्रो में सामान के साइज को लेकर भी लिमिट तय की गई है. मेट्रो में यात्री सिर्फ बैग ही लेकर जा सकते हैं. बैग भी वह, जिसका शेप 80 सेमी x 50 सेमी x 30 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए. इससे अधिक साइज का बैग मेट्रो में अब अलाउड नहीं है. दिल्ली मेट्रो में सामान आप बंडल की तरह नहीं ले जा सकते हैं. मेट्रो में साइकिल, बड़े सामान और फर्नीचर जैसी चीजें अलाउड नहीं हैं. आप मेट्रो में बंदूक, राइफल, पिस्तौल, रिवाल्वर या किसी भी प्रकार के हथियार अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP: पेंसिल बैटरी, कील, ब्लेड, बैलून…14 साल के बच्चे के पेट से निकली 65 वस्तुएं
नियमों का पालन करना आवश्यक
इसके अलावा, आप मेट्रो में भी कोई ज्वलनशील ठोस पदार्थ, गीली बैटरियां और पालतू जानवर भी नहीं ले जा सकते हैं. मेट्रो में एंट्री के वक्त ही यात्रियों के सामान की भी चेंकिंग होती है. इसलिए नियमों का पालन जरूरी है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.