देश – मैरिटल रेप पर क्या बोले CJI चंद्रचूड़, गरीबी पर आई UN की रिपोर्ट, भारत का भी जिक्र; टॉप 5 न्यूज – #INA

मैरिटल रेप को अपराध माना जाए या नहीं? SC में हुई सुनवाई, क्या बोले CJI चंद्रचूड

मैरिटल रेप को लेकर देश में लंबे समय से चली आ रही बहस अब एक निर्णायक मोड़ सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में उन प्रावधानों की संवैधानिक वैधता पर फैसला करेगा, जो पतियों को अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर रेप के अपराध से छूट देते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

घोर गरीबी में जी रहे 1.1 अरब लोग, UN की रिपोर्ट में भारत का भी जिक्र

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग गंभीर गरीबी में जी रहे हैं, जिनमें से लगभग आधे लोग संघर्ष प्रभावित देशों में हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा गुरुवार को जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Multidimensional Poverty Index) में ये बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि युद्धग्रस्त देशों में पोषण, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसे सभी संकेतकों में अत्यधिक गरीबी के स्तर अधिक पाए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

लॉरेंस विश्नोई के शूटर के साथ यूपी पुलिस का एनकाउंटर, मथुरा में हुई घेरेबंदी

कुख्यात माफिया लॉरेंस विश्नोई के शार्प शूटर के साथ अब यूपी पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। मथुरा में गुरुवार की भोर में पुलिस और शूटर राजू के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान शूटर गोली लगने से घायल हो गया और उसका एक साथी फरार हो गया है। दिल्ली में जिम मालिक की हत्या करके राजू यूपी भागा था। इसी दौरान दिल्ली और यूपी पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे घेरा और फायरिंग में घायल होने के बाद दबोच लिया है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बुड्ढे आदमी से शादी कर ली…, सोनाली सहगल ने यूजर के इस कमेंट का दिया जवाब

‘प्यार का पंचनामा’ में नजर आईं एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन आशीष सजनानी से 7 जून 2023 को शादी की थी। सोनाली की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। सोनाली और आशीष ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। वहीं, अब उनके घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। सोनाली मां बनने वाली हैं। सोनाली और आशीष ने अपने आने वाले बच्चे की खबर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ दी थी। इसी बीच अब सोनाली ने खुद से बड़े उम्र के आशीष से शादी करने पर होने वाली ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। सोनाली ने बताया कि उन्होंने खुद से 7 साल बड़े आशीष से शादी क्यों की। यहां पढ़ें पूरी खबर

कोहली-राहुल के बीच से निकल गई गेंद, कैच नहीं लेने पर रोहित का रिएक्शन वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 46 रन पर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन (20) बनाए। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और अश्विन यादव जीरो पर आउट हुए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ी सुस्त दिखे। यहां पढ़ें पूरी खबर

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News