देश – मोटी हो-ये कैसे बाल हैं…साउथ सिनेमा में नित्या मेनन का उड़ता था मजाक, बताए दर्दभरे किस्से #INA

Table of Contents

Nithya Menen Body Shaming: नित्या मेनन हाल में नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस बनी हैं. उन्हें आपने कई साउथ फिल्मों में देखा होगा. अपनी खूबसूरती, क्यूटनेस, कर्ली बाल और ब्राउन आखों से नित्या अलग पहचान बनाती हैं. एक्ट्रेस ने कुमारी श्रीमति और ब्रीद जैसी सीरीज में भी शानदार अभिनेय करके ओटीटी पर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. नित्या की देशभर में फैन-फॉलोइंग बन चुकी है. हालांकि, इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी बॉडी शेमिंग झेली है. करियर के शुरुआती दौर में इंडस्ट्री में लोग उनके वजन कर्ली बाल और लुक्स का मजाक उड़ाते थे.

बालों का उड़ा मजाक, सबको कर्ली बालों से समस्या थी
एक इंटरव्यू में नित्या मेनन ने अपने कड़वे अनुभव साझा किए हैं. उन्हें करियर के शुरुआती दौर में इंडस्ट्री के हिसाब से खुद को बदलने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस ने बताया, मुझे सिर्फ स्लिम और फिट रहने के लिए ही नहीं कहा गया बल्कि पूरी तरह मेरे वजन का मजाक उड़ाया गया था. मेरे बालों को लेकर हमेशा सबको समस्या थी. जब मैंने अपनी पहली तेलुगु फिल्म की तो उन्होंने कहा, ‘ये कैसे बाल हैं? ये बहुत अजीब हैं’ आज, हर कोई घुंघराले बाल चाहता है, लेकिन उस समय ऐसा नहीं था.” 

बहुत मोटी हो, वजन को बार-बार टोकते थे
नित्या ने कहा,”लोग कहते हैं कि आप बहुत लंबी हैं, बहुत छोटी हैं, बहुत मोटी हैं, आपकी भौहें बहुत बड़ी हैं, बाल बहुत बड़े हैं, ये सब मुझे झेलना पड़ा है. और आज भी झेल रही हूं. लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं खुद के अलावा कुछ और नहीं हो सकती थी.” 

इंडस्ट्री में नीच हरकते करते हैं लोग
नित्या ने बताया कि ये बहुत दर्दभरा रहा है. उन्हें शारीरिक दिखावट के बारे में आलोचना करना अच्छा नहीं लगता. एक्ट्रेस ने कहा, “आप किसी की शारीरिक दिखावट के लिए उसकी आलोचना कैसे कर सकते हैं? ये सबसे नीच हरकत है, घटिया सोच है लेकिन लोग ऐसा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन सब बातों से मन पर बुरा असर पड़ता है. लोग डिमोटिवेट फील करते हैं. उनका मन करता है करियर और सबकुछ छोड़ देने का.”

नित्या ने कहा कि वह कभी इतनी शांत नहीं थी लेकिन ये सब झेलकर हो गई हैं. लोगों ने उनपर हुत कचरा फेंका और आज वो हीरे जैसी चमकती हैं.” नित्या मेनन फिलहाल धनुष के साथ ‘इडली कढ़ाई’ नाम की एक फिल्म पर काम कर रही हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News