देश – यहां नागिन ले रही प्रतिशोध, तीन की ले चुकी है जान, सपेरे-पुलिस वन-विभाग सब फेल #INA

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक नागिन ने गांव में मौत का तांडव मचा दिया है. यहां फिल्म की तरह मिलती-जुलती घटना सामने आई है, जिसमें एक नागिन ने तीन लोगों की जान ले ली है. ग्रामीणों के बीच तरह तरह की बातें होने लगी हैं. मामला अमरोहा जिले के गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव का है. यहां सांप ने तीन लोगों को डस कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया है.

इसके अलावा भी सांप कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कुछ दिन पहले ही सांप के डसने से भाई-बहन और उसकी मां की मौत हो चुकी है. लोग बचने के लिए अब खुद को घरों के अंदर भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग भी सपेरों के सहारे सांप पकड़ने की जद लगे हुए हैं.

क्या नागिन ले रही है प्रतिशोध

पूरा मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का है. यहां रविवार देर रात को घर के फर्श पर सोते समय मजदूर रिंकू जाटव की पत्नी पूनम, इकलौते बेटे कनिष्क और इकलौती बेटी साक्षी की सांप के डसने जान चली गई थी. इस घटना की अगले ही रात को सांप ने पांच सात घर छोडक़र पड़ोस में रहने वाले प्रवेश को डस लिया था. 

मेरठ के अस्पताल में कई घंटों तक चले उपचार के बाद जान बचने पर परिजन प्रवेश को घर ले आए थे. परंतु कुछ ही घंटों के भीतर मंगलवार की देर रात को सांप ने चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी ममता को डस लिया, जिससे गहरी नींद में सो रही चार बच्चों की मां ममता की चीख निकलते ही परिजनों की आंख खुल गई, जो उसे आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक को दिखाने के बाद सीधे लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंच गए.

घायल ममता का कई घंटों तक उपचार चला फिर बाद में हालत सुधरने पर चिकित्सकों ने घर भेज दिया. परंतु कुछ ही देर के भीतर अचानक फिर से तबियत बिगड़ने पर परिजन ममता को आनन फानन में मेरठ अस्पताल में ले गए, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. 

 सपेरों के भरोसे वन विभाग

वन विभाग के अधिकारियों ने सपेरों का सहारा लिया है. जिन्हें मेरठ जनपद के गांव गेसूपुर से बुलाकर कमलनाथ जोगी के नेतृत्व में गांव की गलियों में बीन बजवाई जा रही है, हालांकि कई घंटों की कवायद के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ग्रामीण इन हालातों में डरे और सहमे हुए हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science