देश- युवाओं के साथ छल करने वाली पार्टी… इल्तिजा मुफ्ती ने NC पर बड़ा हमला, योग्यता की हत्या करने का लगाया आरोप- #NA

इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बड़ा हमला (फाइल फोटो)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में योग्यता की हत्या कर रही है. इल्तिजा ने कहा कि आरक्षण को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से किए गए झूठे वादे सच्चाई से बहुत दूर हैं.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘आरक्षण को तर्कसंगत बनाने के झूठे वादों के जरिए जेके के युवाओं के साथ छल करने वाली पार्टी दिनदहाड़े योग्यता की हत्या कर रही है. पार्टी के वादे सच्चाई से कोसों दूर हैं.’
राज्य का दर्जा ही एकमात्र मांग है- इल्तिजा मुफ्ती
अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओर से पैरामेडिकल में रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है. उन्होंने जीएमसी आनंतनाग में पैरामेडिकल में खाली पदों पर निकली रिक्तियों का ज्ञापन साझा किया. जिसमें उपलब्ध 17 सीट में से केवल 3 सीट सामान्य और EWS के उम्मीदवारों के लिए हैं.
Meritocracy is being murdered in broad daylight by the party that pulled a fast one on J&Ks youth by false promises of rationalising reservation which couldnt be further from the truth. Statehood is the only demand they are hankering after to enjoy uninterrupted power. pic.twitter.com/yWb3N4Tzno
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) November 17, 2024
जबकि अन्य सीट पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों (आरबीए), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समेत विभिन्न वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं, इसपर इल्तिजा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राज्य का दर्जा ही एकमात्र मांग है, जिसके लिए वे सत्ता का निर्बाध आनंद लेने को लालायित हैं.’
NC ने आरक्षण नीति की समीक्षा की बात कही थी
हाल में हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश में आरक्षण नीति की समीक्षा करने और असंतुलन को ठीक करने का वादा किया था. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें- मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link