देश – यूपी: श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाइवे पर टेंपो और कार में भिड़ंत, मची अफरा तफरी #INA
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर नेशनल हाईवे पर टेंपो और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अफसर के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दोनों गाड़ियों के बीच हुई तेज टक्कर
यह हादसा इकौना के करीब शनिवार को नेशनल हाईवे 130 पर हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की इतनी तेज टक्कर हुई कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गईं. हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल देखा गया.
टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
इस हादसे को लेकर टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार का अगला भाग सबसे अधिक डमैज हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी में से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए भीड़ एकत्र हो गई. यहां पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. हालांकि, पुलिस के आने के बाद भीड़ छट गई.
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि पहली नजर में हादसे की बड़ी वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार थी. अधिकारियों का माना है कि हो सकता है कि नींद की वजह से हादसा हुआ हो. मृतकों के परिजनों को इनफॉर्म किया गया है. दोनों गाड़ियों के वाहनों के मालिक को खोजा जा रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.