देश – रामलला 500 साल बाद पहली बार अपने अयोध्या मंदिर में मनाएंगे दिवाली: PM मोदी #INA

PM Modi Wishes Dhanteras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की दिवाली बेहद खास है. जब भगवान राम 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाएंगे. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में इसी साल जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद ये पहली दिवाली है.

पीएम मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘मैं सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सिर्फ दो दिन बाद हम दिवाली भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बेहद खास है, क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस बार वह वहीं दिवाली मनाएंगे.’ पीएम मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘उनके भव्य मंदिर में उनके साथ मनाई गई पहली दिवाली हो. हम सभी इतनी खास और भव्य दिवाली के गवाह बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं.’

51 हजार से ज्यादा बांटे नियुक्ति पत्र

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देशभर में सरकारी नौकरियों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस उत्सव के माहौल में, आज इस शुभ दिन पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत सरकार में देश के युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला जारी है, यहां तक ​​कि बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.’

हरियाणा के अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने इस दौरान हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार नौकरियां तो देती है, लेकिन बिना किसी खर्च के, बिना किसी पर्ची के देती है. आज मैं विशेष रूप से उन युवाओं को बधाई देता हूं, जिन्हें हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र मिले हैं.’


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News