देश – रिटायर्ड जज की बेटी की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप #INA
लखनऊ में एक हाउसिंग सोसायटी में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां की दसवीं मंजिल से संदिग्ध हालात गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोप है कि दामाद ने ही बेटी को गिराकर मार डाला है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम को करीब साढ़े पांच बजे ये घटना घटी. यहां एक महिला की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला दो बच्चों की मां है.
10वीं मंजिल से गिराकर मार दिया
पिता रिटायर्ड जज हैं. पुलिस के अनुसार, महिला के पिता शारदा प्रसाद तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज हैं. उनका आरोप है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है. पति ने उसे 10वीं मंजिल से गिराकर मार दिया. उनका दावा है कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से पैसों के लिए परेशान कर रहा था. SGPGI पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई हो रही है.
पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह मर्डर है या खुदकुशी. पुलिस महिला से संबंधित सभी चीजों को खंगाल रही है. पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि कहीं महिला किसी मानसिक तनाव से तो नहीं जूझ रही थी. इस केस में पति से भी पूछताछ हो रही है. घर के पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि पति-पत्नी में बनती थी की नहीं. पिता से भी पूछताछ हो रही है. सोसायटी के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.