देश – रोके नहीं रुकेगी Best Canon Colour Printer In India से की गई प्रिंटिंग, मिलेगा हाई क्वालिटी का प्रिंट #INA

Best Canon Colour Printer In India: आज के समय में हर किसी को एक ऐसे कलर प्रिंटर की जरूरत होती है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो, ताकि वे हाई क्वालिटी में बेहतर इमेद को प्रिंट कर सकें. इसे बेस्ट ब्रांड Canon के द्वारा डिजाइन किया गया है. इन्हें एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है, जो आपको फास्ट तरीके से प्रिंट करने में मदद करते हैं. वहीं इन्हें मल्टीफंक्शनल प्रिंटर के तौर पर पेश किया गया है. इन प्रिंटर में आपको ज्यादा बड़े इंक के टैंक दिए गए होते है, जिन्हें आपको जल्दी-जल्दी फील करने की जरूरत नहीं होती है.

Canon scanner printer हाई क्वालिटी मैटेरियल से बनाए गए हैं. इन प्रिंटर से किए गए प्रिंट में आपको बेहतरीन टेक्स्ट मिलते हैं. वही इन्हें यूज करना काफी आसान है. इन प्रिंटर में आपको WiFi का भी सपोर्ट मिलता है. अगर आप इन प्रिंटर को अमेजन से खरीदते हैं, तो यह आपको आपके बजट में मिलने वाला है. इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है. वहीं अगर आप इस प्रिंटर को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इसमें आपको खराब इंक का यूज नहीं करना है.

इसे पढ़ें:  खुद में हो जाएंगे गुम! जब चढ़ेगा best Headphones Bluetooth Wireless से म्यूजिक का धुन, मिलेगा 3D साउंड

Best Canon Colour Printer In India: बेहतर प्रिंटर में मिलते हैं, बेहतरीन फीचर

ये Canon-printer इंक टैंक के साथ आते हैं. अगर आप यहां दिए गए प्रिंटर में से कोई भी प्रिंटर अपने लिए लेना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी मार्केट में काफी डिमांड है. इसे बेहतरीन प्रिंटिंग के लिए डिजाइन किया गया है. आप इन प्रिंटर को अपने ऑफिस और घर के लिए खरीद सकते हैं. इस प्रिंटर को अगर आप लगाते हैं, तो आपको कम लागत में बेहतरीन प्रिंटिंग मिलती है. वहीं इसमें आपको वायरलेस वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं, जो इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट से आसानी से कनेक्ट करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में… 

1 . Canon PIXMA E470 All in One Colour Printer 

यह कैनन PIXMA E470 ऑल इन वन प्रिंटर है. इसमें आपको WiFi का सपोर्ट मिलता है. इसे बेहतरीन कलफुल प्रिंटर करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इस प्रिंटर की मदद से आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी कर सकते है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाईफाई और यूएसबी का सपोर्ट मिलता है, जो आपके फोन, लैपटॉप और लैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है. यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है.

Canon PIXMA E470 All in One Colour Printer 

यहां देखें

अगर आप अपने लिए Canon scanner printer को अपने घर या ऑफिस के लिए अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की ऑनसाइट वारंटी मिलती है. इस प्रिंटर में आपको विंडोज 10, विंडोज 8, विंडोज 7 SP1, विंडोज विस्टा SP2 और मैक ओएस एक्स v10.8.5 और बाद के वर्जन सपोर्ट करते हैं. Canon PIXMA E470 All in One Colour Printer Price : Rs 4,499

2 . Canon Pixma E477 All-in-One Colour Printer 

कैनन पिक्समा E477 ऑल-इन-वन वायरलेस इंक के साथ आने वाला बेहतरीन प्रिंटर हैं. इसमें आपको बेहतरीन कलरफुल प्रिटिंग मिलता है. इसे वाइट और ब्लू कलर के साथ डिजाइन किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको यूएसबी, वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, गूगल क्लाउड प्रिंट, कैनन प्रिंट सर्विस, पिक्स्मा क्लाउड लिंक और कैनन सेल्फी जैसे फीचर मिलते हैं.

Canon Pixma E477 All-in-One Colour Printer 

यहां देखें

इस Canon-printer को घरो में य़ूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको इन पर एक साल की वारंटी मिलती है. इस प्रिंटर को अगर आप लगाते हैं, तो आपको कम लागत में बेहतरीन प्रिंटिंग मिलती है. वहीं इसे आप अपने छोटे ऑफिस के लिए भी खरीद सकते हैं. Canon Pixma E477 All-in-One Colour Printer Price : Rs 5,599

3. Canon PIXMA E560 All in One Colour Printer 

यह कैनन PIXMA E560 ऑल इन वन बेस्ट प्रिंटर है. इसे वाईफाई सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इससे आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी करने के लिए यूज कर सकते हैं. इस कलर फुल प्रिंटर को आप अपने घर के यूज के लिए खरीद सकते हैं. इस प्रिंटर को आप अपने मोबाइल , लैपटॉप और टैबलेट के कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आपके घर कोई बच्चा पढ़ने वाला है, तो आपको इस प्रिंटर को जरूर खरीदना चाहिए. 

Canon PIXMA E560 All in One Colour Printer 

यहां देखें

Canon scanner printer वैसे तो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट है. इन्हें लगभग सभी के घरो में पाया जाता है. इस प्रिंटर से आप ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग कर सकते हैं. इसमें आपको वाईफाई और यूएसबी का सपोर्ट मिल जाता है. Canon PIXMA E560 All in One Colour Printer Price : Rs 7,597

इसे भी पढ़ें: बजेगा नॉनस्टॉप म्यूजिक! Best Boult Earbuds In India में बेजोड़ साउंड क्वालिटी के साथ मिलेगा टच कंट्रोल

4 . Canon PIXMA MegaTank G3770 Red All-in-one Colour Printer

यह कैनन का PIXMA मेगाटैंक G3770 लाल ऑल-इन-वन प्रिंटर है. इसे WiFi इंकटैंक कलर प्रिंटर सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको इस पर एक साल की वारंटी मिल जाती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई, एयरप्रिंट, मोप्रिया, डायरेक्ट वायरलेस, यूएसबी 2.0 का सपोर्ट मिलता है. इसमें आपको 1.3 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है जिसमें आपको बैकलाइट का सपोर्ट मिलता है.

Canon PIXMA MegaTank G3770 Red All-in-one Colour Printer

यहां देखें

इस Canon-printer को आप घर या ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं. इस प्रिंटर के साथ आपको पावर कॉर्ड, यूएसबी केबल, इंस्ट्रक्शन मैनुअल के साथ मैजेंटा, यलो और ब्लैक इंक की बोतलों का 1 सेट मिलता है. यह आपके लिए बेस्ट प्रोडक्ट होने वाला है. Canon PIXMA MegaTank G3770 Red All-in-one Colour Printer Price : Rs 16,799

5 . Canon PIXMA MegaTank Color Printer

कैनन PIXMA मेगाटैंक G1730 सिंगल फंक्शन के साथ आने वाला प्रिंटर है. इस इंकटैंक के साथ पेश किया गया है. यह एक कलर प्रिंटर है, जो आपके घर और ऑफिस के कामों के लिए डिजाइन किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको बेहतर कनेक्सन दिए गए हैं. इस पर आपको ऑनसाइट वारंटी भी मिलती है. इस प्रिंटर में आपको तीन इंक का सपोर्ट मिलता है.

Canon PIXMA MegaTank Color Printer

यहां देखें

यह Canon scanner printer आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसे आप अपने घर या ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं. आज के समय में बच्चों के स्कूल में आए दिन किसी न किसी प्रोजेक्ट पर काम कराया जाता है. जिसमें उन्हें ज्यादा प्रिंट किए गए कॉपी कि जरूरत होती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप इस प्रिंटर को खरीद सकते हैं. Canon PIXMA MegaTank Color Printer Price : Rs 8,999

Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News