देश – वायनाड के पास होंगे दो सांसद; प्रियंका के लिए वोट मांगने के दौरान भावुक राहुल, पिता का भी जिक्र – #INA
केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में उतरीं प्रियंका गांधी के लिए प्रचार में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे। उन्होंने वायनाड में प्रचार के दौरान कहा कि आपके पास दो लोकसभा सांसद होंगे। एक आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी होंगी और दूसरा मैं भी आपका ही सांसद हूं। प्रियंका के नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा कि मैं तो अब भी आपका ही सांसद हूं। राहुल गांधी ने आम चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था। वह दोनों सीटों से जीत गए थे, लेकिन रिजल्ट आने के बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया।
उनके इस्तीफे के बाद ही कांग्रेस ने तय कर लिया था कि प्रियंका गांधी ही उनकी जगह चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उनके नाम का ऐलान चुनाव शेड्यूल घोषित करने के बाद किया गया। प्रियंका गांधी का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा। यदि वह जीतीं तो यह भी पहला ही मौका होगा कि वह किसी सदन की मेंबर बनेंगी। राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, ‘मैं समझता हूं कि आप लोग इस रिश्ते को अच्छे से समझते होंगे। वायनाड के लोगों से मेरा खास रिश्ता रहा है। वायनाड ने मेरे लिए जो किया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जब भावनाएं बहुत अधिक होती हैं तो फिर उन्हें किसी ऐक्शन से ही व्यक्त किया जा सकता है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आप लोगों को यह याद दिलाना चाहता हूं कि वायनाड ही देश की एकमात्र ऐसी सीट होगी, जिसके पास दो सांसद होंगे। एक आधिकारिक और एक गैर-आधिकारिक। आपके ये दोनों ही सांसद आपके हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे।’ इस दौरान राहुल गांधी ने प्रियंका के बारे में कहा कि वह सभी का बहुत ख्याल रखने वाली हैं। उन्होंने कहा कि जब हम छोटे थे। मैं अकसर देखता था कि वह अपने दोस्तों की मदद करती थीं। मैं कहता था कि आपके दोस्त इसके लिए कभी सराहना नहीं करते। इस पर कहती थी कि भले ही न करें, लेकिन मुझे कुछ काम करने का मन है तो करना है।’
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब आप ही समझ लीजिए कि जब वह अपने दोस्तों के लिए इतना कर सकती हैं तो फिर अपने परिवार का किस तरह ख्याल रखेंगी। राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारे पिता की मौत हुई तो उसके बाद बहन ने ही मां को संभाला और उनका पूरा ख्याल रखती थीं। उन्होंने कहा कि आप लोग हैरान होंगे कि मैं यहां प्रियंका के परिवार और दोस्तों की बात क्यों कर रहा हूं। इसलिए कि वायनाड उनका परिवार हैं और वह परिवार का पूरा ख्याल रखेंगी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.