देश – शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ Best Acer 32 Inch Smart TV का करें स्वागत #INA

Best Acer 32 Inch Smart TV : अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन एसर 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहा कुछ ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इन लेटेस्ट टीवी से आप अपने पसंदीदा वीडियो और  टीवी शो देख सकते हैं. बिना किसी परेशानी के आप मूवी देख सकते हैं. इन टीवी में आपको कई तरह के ऐप पहले से डाउनलोड मिलते हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी तरह के प्रोगराम देख सकते हैं. 

आज के समय में सभी के घर में एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी होता है. इन स्मार्ट टीवी में आप गेम खेलने के साथ पहले ऑफिस का भी काम कर सकते हैं. वहीं भारत में मिलने वाले टीवी में से Acer 32 inch tv सबसे कीफायती कीमत पर मिल जाती है. इस पर आप कई तरह के प्रोग्राम देख सकते हैं. यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है. इन टीवी में आपको हाई पिक्चर क्वालिटी मिलता है. यहां आपको 5 एसर स्मार्ट टीवी के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

यहां देखें: Best Dell Laptops Under 50000: ऑफिशियल वर्क के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, हैवी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ देंगे फास्ट स्पीड

Best Acer 32 Inch Smart TV में पाएं सबसे पिक्चर क्वालिटी

32 Inch Smart TV में आपको बेहतरीन इमेज मिलते हैं. इन टीवी में आपको बिल्ट-इन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे सपोर्ट भी मिल जाते हैं. इन्हें आप वॉयस कमांड के साथ कंट्रोल भी कर सकते हैं. एसर के इन स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, जो छोटे कमरों के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

1 . Acer 80 cm (32 inches) Advanced I Series HD Ready Smart LED Google TV 

एसर 32 इंच एडवांस्ड आई सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी के रुप में पेश किया गया है. इसमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिल जाता है. इसमें आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है. इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई, दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, जो इस लैपटॉप को, सेट टॉप बॉक्स, और गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है.

 Acer 80 cm (32 inches) Advanced I Series HD Ready Smart LED Google TV 

यहां देखें

अगर आप भी अपने घर के लिए एसर 32 इंच एडवांस्ड आई सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप Best Acer 32 Inch Smart TV को खरीदते हैं, तो आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है. Acer 80 cm (32 inches) Advanced I Series HD Ready Smart LED Google TV  Price : Rs 11,999

2 . Acer 80 cm (32 inches) V Pro Series HD Ready Smart QLED Google TV AR32QDXGU2841AT

एसर वी प्रो सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट क्यूएलईडी गूगल टीवी को आप अपने कमरे में लगाने के लिए खरीद सकते हैं. इसका स्क्रीन साइज और रिजॉल्यूशन 32 इंच है और यह एचडी रेडी सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाईफाई, 2 वे ब्लूटूथ और एचडीएमआई पोर्ट्स का सोपर्ट मिलता है. इस टीवी में आपको गूगल टीवी का सपोर्ट मिल जाता है, जिसकी मदद से आपको इसमें कई तरह के ऐप पहले से मिलते हैं.

Acer 80 cm (32 inches) V Pro Series HD Ready Smart QLED Google TV

यहां देखें

Acer 32 inch tv एक किफायती कीमत पर अच्छी पिक्चर क्वालिटी पेश करती है. इसमें आपको कई तरह के स्मार्ट फीचर्स और हाई साउंड क्वालिटी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट होने वाला है. Acer 80 cm (32 inches) V Pro Series HD Ready Smart QLED Google TV AR32QDXGU2841AT Price : Rs 12,499

3 . Acer 80 cm (32 inches) J Series HD Ready Smart Google TV (Black)

एसर जे सीरीज 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट गूगल टीवी है. इसमें आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं.  इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, एचडीएमआई पोर्ट्स, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट्स जैसे सपोर्ट दिए गए हैं. इसमें आपको बेहतरीन साउंड मोड मिल जाते हैं, जो स्टैंडर्ड, मूवी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और न्यूज के लिए आपके बेहतरीन क्वालिटी में साउंड पेश करते हैं.

Acer 80 cm (32 inches) J Series HD Ready Smart Google TV

यहां देखें

32 Inch Smart TV में आपको  कई तरह के एप सपोर्ट मिलते हैं. यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, बेहतरीन ऑडियो और स्मार्ट फीचर्स के साथ एक बेहतरीन प्रोडक्ट खरीदने का प्लान बना रहे हैं. Acer 80 cm (32 inches) J Series HD Ready Smart Google TV (Black) Price : Rs 10,999

4 . Acer 80 cm (32 inches) V Series HD Ready Smart QLED Google TV

एसर वी सीरीज 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट क्यूएलईडी गूगल टीवी है. इसमें मिलने वाला रिज़ॉल्यूशन आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी पेश करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाईफाई,ब्लूटूथ ,एचडीएमआई पोर्ट्स और यूएसबी पोर्ट्स जैसे सपोर्ट मिले हुए हैं. ऑडियो फीचर्स के लिए इसमें 30 वाट हाई फिडेलिटी स्पीकर दिया गया है, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है.

Acer 80 cm (32 inches) V Series HD Ready Smart QLED Google TV

यहां देखें

इस Acer 32 inch tv में आपको एक साल की वारंटी मिलती है. यह मॉडल बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ आपको एक प्रीमियम अनुभव देता है. इसे आप अपने मनोरंजन के लिए खरीद सकते हैं. Acer 80 cm (32 inches) V Series HD Ready Smart QLED Google TV Price : Rs 12,999

5 . Acer 80 cm (32 inches) G Series HD Ready Smart LED Google TV 

यह एक एसर जी सीरीज 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी है. इसे आप बेहतरीन फीचर के साथ खरीद सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाईफाई, ब्लूटूथ , एचडीएमआई पोर्ट्स और यूएसबी पोर्ट्स जैसे सपोर्ट मिले हुए हैं. वहीं इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है. यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, बेहतरीन ऑडियो और स्मार्ट फीचर्स के साथ एक बेहतरीन खरीदना चाहते हैं.

Acer 80 cm (32 inches) G Series HD Ready Smart LED Google TV 

यहां देखें

एसर जी सीरीज का यह मॉडल एक स्मार्ट एलईडी टीवी है जिसमें गूगल टीवी इंटीग्रेशन, एचडी रेडी पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन साउंड सिस्टम के साथ पेश किया गया है. 32 Inch Smart TV को आप अपने कमरे में लगाने के लिए खरीद सकते हैं. Acer 80 cm (32 inches) G Series HD Ready Smart LED Google TV Price : Rs 10,999

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News