देश – शाहरुख खान ने इस तरह मनाया अपना 59वां बर्थडे, वाइफ गौरी खान ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक #INA

Shahrukh khan birthday glimpse: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख खान के बर्थडे की तैयारियां कई दिनों से चल रही है. इस खास मौके पर उनके ‘मन्नत’ को भी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं फैंस अब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देखने को एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच गौरी खान ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए किंग खान के बर्थडे की एक झलक शेयर कर दी है.
गौरी ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
जी हां, हाल ही में किंग खान के केक कटिंग की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए गौरी खान ने उन्हें बर्थडे विश किया है. गौरी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें किंग खान बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर काले रंग की कैप पहनी है और कैजुअल अटायर में नजर आ रहे हैं. तो वहीं सुहाना शिमरी गोल्डन साड़ी और गौरी खान ग्रे एथनिक सूट में दिखाई दे रही हैं.
शाहरुख केक काटते आए नजर
इस तस्वीर में शाहरुख खान गौरी और सुहाना के बीच में खड़े होकर चॉकलेट केक काटते दिख रहे हैं. तो वहीं इस दौरान बेटी और पत्नी गौरी ताली बजाती नजर आ रही हैं. किंग खान के बर्थडे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है- ‘कल रात दोस्तों और परिवार के साथ एक यादगार शाम… जन्मदिन मुबारक शाहरुख.’ अब गौरी के इस पोस्ट पर तमाम फैंस काॅमेंट कर एक्टर को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा कई सेलेब्स ने भी किंग खान को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि शाहरुख खान ने अपने 59वें जन्मदिन पर फैंस से मिलने की बजाय परिवार और दोस्तों के साथ घर के अंदर केक कटिंग की. इस साल मन्नत के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई है.
ये भी पढ़ें- दुआ की ये आदतें पसंद करती हैं माॅम दीपिका पादुकोण, मां बनने के जज्बात को एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए किया बयां
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.