देश – शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बंगले में हैं हाथी और घोड़ें, जानें ओर क्या-क्या है 100 करोड़ के घर में #INA

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का घर किसी महल से कम नहीं है. उनके घर में आपको चांदी के हाथी से लकर बड़े-बड़े घोड़े तक देखने को मिल जाएंगे. एक्ट्रेस ने 49 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखा हुआ है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है.  उनकी एक्टिंग के अलावा उनका बंगला भी काफी फेमस है. हाल ही में एक्ट्रेस काफी ज्यादा सुर्खियों में है. आज यानी की 29 नवंबर को उनके घर पर ED का छापा पड़ा है. जिसकी वजह से वो और उनके पति काफी ज्यादा चर्चा में है. आज हम आपको उनके घर के बारे में बताएंगे. 

लिविंग एरिया

दरअसल, उनके बंगले की कीमत 100  करोड़ है. उनके बंगले का लिविंग एरिया आलीशान और कोजी वाइब्स देता है. उनके सोफे सफेद और बेज के साथ ही भूरे रंग के हैं, जिन पर सोने और चमकीले चांदी के कुशन रखे हैं. यहां एक शानदार झुमर लगा हुआ है. 

घोड़े का स्टेच्यू

इसके अलावा यहां पर लकड़ी के घोड़े का स्टेच्यू भी है. इसके चारों तरह बैठने की भी व्यवस्था की गई है. दीवार पर एक मेंटल शेल्फ भी रखा गया है, जो एक्ट्रेस की अब तक ही हासिल की गईं उपलब्धियों को दिखाता है.

2 हाथी रखे हुए

उनके घर में भगवान के लिए डिजाइन जगह बेहद ही खूबसूरत है. खास बात है कि यहां हाथी के 2 हाथी रखे हुए हैं. लकड़ी का दरवाजा और मंदिर की ओर जाने वाले खूबसूरत कमल के डिजाइन अट्रैक्ट करते हैं.

बेडरूम स्मूदी वाइब्स

घर के वाइब्रेंट और फैंसी इंटीरियर से हटकर शिल्पा और राज कुंद्रा का बेडरूम स्मूदी वाइब्स देता है. इस एरिया में ब्राउन और ऑफ वाइट कलर्स जैसी स्मूदी शेड का इस्तेमाल किया गया है. उनका बेड रॉयल वाइब्स देता है जिसके हेडबोर्ड पर खूबसूरती से नक्काशी की गई है. जबकि बाथरूम की बात करें तो इसे भी वाइट शेड में रखा गया है जहां वुडन का दरवाजा लगा है.

वर्कआउट स्पेस में सोने का झूमर

एक्ट्रेस के वर्कआउट स्पेस में सोने का झूमर लगा है और बड़े पत्थर की वॉल है. जबकि जिम में मार्बल-फिनिश फ्लोरिंग है, जहां अलग-अलग मशीन लगी है. घर का यह हिस्सा जिम के साथ-साथ बगीचे की ओर भी जाता है

ये भी पढ़ें – बिकिनी पहन पत्रकार बनी ये मॉडल, लोगों से पूछे ऐसे-ऐसे सवाल…


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News