देश – सर्दियों में बिना हीटर के कमरा गर्म करने का आसान तरीका, बिजली बिल में नहीं खर्च होंगे एक भी रुपये #INA

How to keep warm room without heater: सर्दियों ने दस्कत दे दी है. सुबह और शाम को मौसम में ठंडक घुलने लगी है. वहीं रात में भी सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में कई बार लोग ठंड से बचने के लिए और कमरे को गर्म करने के लिए रूम हीटर का यूज करते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे न केवल आपके बिजली बिल के पैसे बचेंगे. बल्कि बिना हीटर के आपका कमरा भी गर्म हो जाएगा. ये हैक आपके सर्दियों में बहुत काम आने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

कमरा गर्म करने के लिए करें ये काम 

सर्दी के मौसम में अपने कमरे को गर्म करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी जगह को सर्च करना होगा जहां से ठंडी हवा आती हो. अक्सर खिड़की-दरवाजों के आसपास की जगहों से ठंडी हवा प्रवेश करती है. इसलिए दरारों को भरने के लिए डोर टेप का इस्तेमाल करें.

गर्माहट के लिए खिड़कियों को कवर करें

इसके बाद आपको कमरे में गर्माहट लाने के लिए खिड़कियों को कवर करना होगा. ताकि ठंडी हवा घर के अंदर न आए. इसके लिए आप कार्डबोर्ड का यूज कर सकते हैं. खिड़की पर जाली लगी हो तो उस हिस्से पर कार्डबोर्ड लगाएं. अगर इसके बाद भी कहीं कोई दरार रह जाए तो उसे अखबार से बंद कर दें. 

दरवाजों के साथ करें ये काम 

खिड़कियां बंद करने के बाद अब नंबर है दरवाजों का. अगर आपके यहां डिजाइनर दरवाजें हैं तो उसे भी बंद करें. अगर आपके कमरे में एक की बजाए दो दरवाजे हैं तो ज्यादा यूज होने वाले दरवाजे को खुला छोड़ें. बाकि ज्यादा काम न आने वाले दरवाजे को ठीक से कवर कर दें. इसके लिए आप थर्माकोल की कटिंग यूज कर सकते हैं. 

फर्श पर बिछाए ये चीज 

खिड़की-दरवाजे पैक करने के बाद अब नंबर है फर्श का. इसमें कालीन या मैट बिछा सकते हैं. अगर इन्हें धोने में आपको दिक्कत होती है तो झंझट से बचने के लिए आप जूट वाले बोरे प्रयोग कर सकती हैं. क्योकिं इन्हें साफ करना आसान होता है. 

बेड पर बिछाएं गर्म चादर

सबसे आखिरी में आपको जाना है अपने बेड की तरफ. सर्दियों में घर पहुंचने के बाद सभी लोगों को अपना बिस्तर ही याद आता है. ऐसे में सर्दियों में बिस्तर पर गर्म चादर या पतले कंपल बिछाएं. इससे आपका बिस्तर ज्यादा देर तक गर्म रहेगा.  

इन सभी तरीकों को अपनाने से आपको ठंड का अहसास कम होगा. इससे आपको हीटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे साथ ही सर्दियों में आपका बिजली बिल (How to save electricity bill in winter) भी ज्यादा नहीं आएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों का डबल मजा लेने के लिए पार्टनर के साथ यहां प्लान करें रोमांटिक ट्रिप


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News