देश – सावधान! बंगाल की खाड़ी में फिर गहराया निम्न दाब, नए तूफान की आहट; मुंबई में भी IMD का अलर्ट – #INA

Weather Update IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुंबई केंद्र ने मुंबई और आसपास के कुछ हिस्सों में आज (सोमवार) की शाम या रात में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने ताजा पूर्वानुमानों में कहा है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है और 30-40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है। इस वक्त मॉनसून वापसी की रेखा उड़ीसा को गोपालपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, महाराष्ट्र के नंदूरबार, मध्य प्रदेश को खरगौन और गुजरात के नवासारी से होकर गुजर रही है, जो अगले दो दिनों के अंदर पूरे देश से वापसी कर सकती है।

दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से एक निम्न दबाव क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जो अब और अधिक मजबूत हो चुका है और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों की ओर बढ़ चुका है। इसके अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर एक डीप डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इससे श्रीलंका के पूर्वी तट और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, पुडुच्चेरी और तटवर्ती इलाकों में 80 किसोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

ये भी पढ़े:एमपी में तेज हवाओं के साथ इन जिलों में होगी बारिश, कब तक मौसम की यह आंखमिचौली?
ये भी पढ़े:राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अर्लट
ये भी पढ़े:मौसम ने ली करवट, फिर बरसेंगे बदरा; कर्नाटक के 9 जिलों में यलो अलर्ट
ये भी पढ़े:झारखंड में अब लोकल सिस्टम से ही होगी बारिश, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि इस निम्न दबाव की वजह अगले 36 घंटों तक तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, 15 अक्टूबर की रात से 16 अक्टूबर तक चेन्नई से लेकर कन्याकुमारी तक तमिलनाडु तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु के तट के मध्य हिस्सों जैसे पुडुचेरी, कराईकल, नागापट्टिनम, टोंडी, तूतीकोरिन जैसे क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा पैदा हो सकता है। IMD ने कहा है कि तूफान की वजह से भारी बारिश राज्य के आंतरिक हिस्सों तक हो सकता है। इससे त्रिची, मदुरै, तंजावुर, इरोड, करूर, तिरुपुर, कोयंबटूर और ऊटी में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर केरल, कर्नाटक में भी पड़ने की संभावना है।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science