देश – सिंगर केके के ये Soulful गाने भूलाना है मुश्किल, दर्द में भी लबों पर आ जाएगी मुस्कान #INA

KK Top Superhit Songs: बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) जो KK के नाम से मशहूर थे आज हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, आज ही के दिन केके ने अपना पहला गाना गया था, जिसमे  इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. साल 1996 में  ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाकर केके ने अपनी पहचान बनाई थी. साल 2022 में केके को कोलकाता में एक लाइव शो के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. केके ने अपने करियर में खुदा जाने, बीते लम्हें जैसे कई रोमांटिक गाने गाए जो हिट साबित हुए. तो आज हम आपको उनके कुछ हिट गाने को बारें में बताएंगे जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 

1. ‘तड़प-तड़प के’

90 के दशक में के के का गाना ‘तड़प-तड़प के’ एक  सैड सॉन्ग है, जो ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का है. लोग जब हार्ट ब्रेक से गुजरते हैं, तो इसे सुनते हैं. 

2.  ‘यारों जी भर के पल’

‘यारों जी भर के पल’ बेहद फेमस हुआ था. इस गाने को सुनकर लोगों को खुलकर जीने की शक्ति मिलती है. इसे गानों को आज भी पसंद किया जाता है.

3. दिल इबादत, तुम मिले

इमरान हाशमी के ज्यादार गाने केके ने ही गाए थे.  दिल इबादत, तुम मिले भी केके ने गाया था जो रोमांटिक गानों में से एक है. आज भी ये गाना लोगों को सुनना बेहद पसंद है.

4. ‘तू जो मिला’

 बजरंगी भाईजान का गाना  ‘तू जो मिला’ आज भी लोगों के जुबां पर रहता है. इस गाने को सुन लोग और भी ज्यादा भावुक हो जाते हैं.

5. ‘आंखों में तेरी अजब सी’

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान  गया ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’ आज भी लोगों को अपनी ड्रीम गर्ल की याद दिला देता है. 

ये भी पढ़ें- ‘मेरा चेहरा पैरालाइज है?’, ऐसा बोलने वालों पर आल‍िया भट्ट का निकला गुस्सा, लिख दी लंबी चौड़ी नोट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News