देश – सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3 में कौन होगा बाजीगर, एडंवास बुकिंग में ही खुल गई पोल #INA
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है. 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने जा रही है. मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अपनी-अपनी फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन दिलवाने के लिए खींचतान जारी है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग के पहले दिन की रिपोर्ट सामने आ गई है. चलिए जानते हैं दोनों ही फिल्मों में कौन आगे चल रहा है.
भूल भुलैया 3’ Vs ‘सिंघम अगेन’
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक , एडवांस बुकिंग में भुलैया 3 ने अब तक 1790 शो बुक करा लिए है और 28 हजार 454 टिकटें बिक चुकी हैं. इसके चलते फिल्म ने अब तक 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है. वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 1. 48 करोड़ कमा लिए है. रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की ने अब तक केवल 403 शो ही बुक हुए हैं और इसकी 2 हजार 546 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में सिंघम ने एडवांस बुकिंग में अब तक 8.99 लाख रुपये की कमाई की है. दुनिया भर में फिल्म ने 23.98 लाख की कमाई की है. इस हिसाब से देका जाए तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.
दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट
‘भूल भुलैया 3’ की बात करें तो इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और माधुरी दीक्षित नजर आने वाले हैं. वहीं, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में दबंग खान यानी की सलमान का कैमियो भी नजर आने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बाजी कौन मारती है.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर सिनेमाघरों में लगा फिल्मों का मेला , ‘स्त्री ‘, ‘भेड़िया’ से लेकर ‘मुंज्या’ तक दोबारा हुई रिलीज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.