देश – सेना का जवान राइफल, 60 कारतूत-4 मैगजीन के साथ गिरफ्तार, हथियार चोरी के बाद से था फरार – #INA

सेना का जवान इंसास राइफल, 60 कारतूस, चार मैगजीन के साथ उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में गिरफ्तार हुआ है। सेना के हथियार चोरी करने के बाद से जवान फरार चल रहा था। जवान के से पुलिस ने राइफल, कारतूस और मैगजीन समेत सारा सामान बरामद कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ असम में आर्म्स एक्ट और हथियार चोरी में मुकदमा दर्ज है। खटीमा पुलिस ने भी चोरी के सामान की बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बनबसा राजपूत रेजीमेंट के अधिकारियों ने भी जवान से पूछताछ की।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि वर्ष 2020 में बनबसा से भर्ती हुए मूल उत्तराखंड के बनलेख नंदकुली चम्पावत हाल डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी बंगाल इंजीनियर का जवान है।

वह चार अक्तूबर को दीमापुर राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था। इस दौरान जब वाहन डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूद गया और फरार हो गया।

उसके खिलाफ सेना ने बोरपत्थर जिला कार्वी एंगलॉग असम में हथियार चोरी और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। हथियार चोरी के पांच दिन बाद सेना को फरार जवान की मोबाइल लोकेशन खटीमा मिली।

सेना ने छुट्टी पर आए जवान से फोन पर संपर्क किया। छुट्टी पर आए जवान ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। कोतवाल ने बताया कि मंगलवार रात को ही एसएसआई विनोद जोशी, बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर के साथ खटीमा में सर्च अभियान चलाया गया।

रात लगभग साढ़े बारह बजे मुख्य चौक स्थित एक होटल से जवान सूरज को मय असलहे के गिरफ्तार कर लिया गया। जवान को बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया। शुरुआती पूछताछ में उसने एक मोबाइल गेमिंग एप के चलते कर्ज में होने की बात कही है।

ऑनलाइन गेमिंग में कर्ज की कहानी नहीं उतर रही गले

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में बहुत रुपये हार गया, जिससे उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया। उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह हथियार के साथ ही भाग आया। हालांकि जवान की यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी 19 सितंबर को ही एक माह की छुट्टी काटकर वापस अपनी यूनिट लौटा था। 15 दिन बाद ही राशन छोड़ने दीमापुर जा रहे ट्रक से हथियार सहित कूदकर फरार होने और पांच दिन बाद खटीमा के होटल में रुकने की पुलिस जांच कर रही है। वह कल ही खटीमा पहुंचा था और पुलिस ने उसे रात में गिरफ्तार कर लिया।

जवान इंसास राइफल जिसे लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं, उसके साथ फरार हुआ था। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है।

सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है।

इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे। जब तक असम पुलिस यहां नहीं पहुंचती, खटीमा पुलिस आरोपी जवान का रिमांड लेगी। खटीमा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 35(106) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science