देश – सौर ऊर्जा को लेकर जनता को जागरूक कर रहीं लोक गायिका कल्पना पटवारी, गीत के जरिए छठ मैया का दिया संदेश #INA

भारतीय लोक गायिका कल्पना पटवारी सौर ऊर्जा गीत के जरिये छठ मैया का संदेश लोगों तक पहुंचा रही हैं. आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से लोक गायिका ने एक संगीत वीडियो तैयार किया है. यह विज्ञान को छठ से जोड़ता है जिसका शीर्षक ‘सौर्य ऊर्जा है. लोक गायिका ने कहा, उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया करने का प्रयास किया है.

वीडियो में एक जिज्ञासु बेटे जिसके पढ़ने और खेलने के दौरान बार-बार बिजली जाने के कारण अपने मां से इसका समाधान जानने का जिज्ञासा करता है तो मां छठ गीत के द्वारा बताती है. सौर ऊर्जा स्वच्छ अक्षय शक्ति, जन जीवन का आधार सूर्य देव है पालनहारी उनको, नमन बार-बार सूर्य की  शक्ति है छठी मैया, जिनकी महिमा अपार. बेटा मां की बातों से संतुष्ट होकर कहता है ‘सौर ऊर्जा’ सबसे अच्छी, इस जगत की है मस्ती सूरज से सारी हरियाली है. इसी से धरती निराली है, आओ सूरज को अरघ चढ़ाये, हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.

ये भी पढें: Delhi Murder: चाचा-भतीजे को इसलिए मारी गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, 17 दिन से हत्या की हो रही थी प्लानिंग

भाषण में ‘सौर ऊर्जा’ का आना एक संकेत दर्शाता है

इस वीडियो की गायिका कल्पना पटवारी, अर्शमिद पटवारी खान, लेखक शम्भूनाथ सिंह और कल्पना पटवारी, संगीत निर्माता प्रफ्फुल केलकर जी, निर्देशन कल्पना पटवारी और वेंकट महेश जी और अन्य साथी हैं. लोक गायिका ने कहा, सूर्यवंशी कहे जाने वाले श्री रामचन्द्र जिनके नाम में ही साक्षात चंद्रमा और सूर्य है, उनकी जन्मभूमि अयोध्या पर बने मंदिर के शिलान्यास में भारत के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण में बार-बार ‘सौर ऊर्जा’ का आना एक संकेत दर्शाता है. 

जागरुकता फैलाने वाला संगीत तैयार किया

इसी को देखते हुए हमने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को संगीत से जोड़ते हुए जागरुकता फैलाने वाला वीडियो संगीत तैयार किया है, जो विज्ञान को छठ से जोड़ता है जिसका शीर्षक ‘सौर ऊर्जा है. कल्पना पटवारी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से अपने कंठ से छठ की महिमा का बखान करती आ  रही हूं. इस बार भी आशा है लोगों का सराहना जरूर मिलेगा और सारे लोग मिलकर सोलर पावर का इस्तेमाल करेंगे. इस तरह से हरित क्रांति की ओर कदम बढ़ाएंगे. कल्पना पटवारी का 2017 में रिलीज हुआ छठ वीडियो (उगी हे दीनानाथ) जिसमें बिहार के छठ करने वाले मुसलमान का एक अनूठा   संदेश था, उसको खूब सराहा गया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News