देश – स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस तकनीक के साथ Best Rated LLoyd Refrigerators आपके भरोसे को रखे आगे #INA

Best Rated LLoyd Refrigerators : अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन रेफ्रिजरेटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए टॉप रेटेड लॉयड रेफ्रिजरेटर बेस्ट ऑप्शन होगा. इसे आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं. रेटेड लॉयड रेफ्रिजरेटर आपको एडवांस फीचर के साथ मिल जाता है. इसे आप अलग-अलग तरह के खानों के लिए यूज कर सकते हैं. इस रेफ्रिजरेटर से आप अपने फूड प्रोडक्ट को लंबे समय तक स्टोर करके रखे सकते हैं. लॉयड रेफ्रिजरेटर मॉडर्न घरों के लिए डिजाइिन किया गया है. 

अगर आप तरह -तरह के पकवान बनाने के शौकिन है, तो आपके लिए lloyd refrigerator price बेस्ट ऑप्शन है, इसमें जूस रखने, फल और सब्जियों के साथ कुक किए गए खानों को आसानी से स्टोर किया जा सकता है. इसकी कूलिंग इन्हें लंबे समय तक खराब होने नहीं देते हैं. लॉयड इलेक्ट्रॉनिक्स उन खास ब्रैंडों में से एक है जो आपको भरोसेमंदता और बेहतरीन सुविधा देते हैं. इन्हें आप अपने घर या रेस्टोरेंट जैसी जगहों के लिए खरीद सकते हैं.

Best Rated LLoyd Refrigerators : आपके भरोसे को रखे आगे

रेफ्रिजरेटर एक ऐसी चीज है, जो सभी के घरो में होती है. इसे आप फुड मैटेरिय जैसे प्रोडक्ट को सेख रखने के लिए यूज करते हैं, ताकि वह उसे खराब होने से बचाया जा सकता है. आप फ्रिज में अपने लिए ठंडा पानी, लस्सी, जूस जैसे लिक्विड रख सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ रेटेड लॉयड रेफ्रिजरेटर लेकर आए हैं, जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसमें आपको lloyd double door fridge भी मिल जाते हैं.

1 . LLOYD 587 L 5 Star Frost Free Side By Side Refrigerator

लॉयड का यह 587 एल 5 स्टार फ्रॉस्ट फ्री साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर है. इसे मॉडल नंबर GLSF590DSST1GB स्टेनलेस स्टील के साथ पेश किया गय़ा है. यह एक हाई कैपेसिटी वाला रेफ्रिजरेटर है, जिसे बेहतरीन फीचर के साथ डिजाइन किया गया है. यह बड़े परिवारों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इसे 5-स्टार रेटिंग मिला है, जिसका मतलब है कि यह कम पावर में भी चलता है.

LLOYD 587 L 5 Star Frost Free Side By Side Refrigerator

यहां देखें

lloyd refrigerator price में आपको मैन्युअल डीफ्रॉस्टिंग फीचर मिल जाता है, जो फालतू के बर्फ को जमने से रोकता है. इसे आप मल्टी-एयर फ्लो सिस्टम मिल जाता है, जोे पूरे रेफ्रिजरेटर को एयर पहुंचाता है. इसे आप  59,000 रुपये में खरीद सकते हैं. LLOYD 587 L 5 Star Frost Free Side By Side Refrigerator Price : Rs 59,000 

2 . Lloyd 340 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator

लॉयड का यह 340 एल 2 स्टार इन्वर्टर फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर है. इसमें आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं. इसे हाई क्वालिटी रेफ्रिजरेटर के तौर पर पेश किया गया है. यह रेफ्रिजरेटर उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो एडवांस तकनीक चाहते हैं. यह छोटे और बड़े परिवार के लिए बेस्ट है. इसमें आपको एलईडी लाइट मिल जाता है. यह फलों और सब्जियों को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है.

Lloyd 340 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator

यहां देखें

lloyd double door fridge को स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ रेड कलर में डिजाइन किया गया है. इसे आप अपने लिए कम कीमत में खरीद सकते हैं. Lloyd 340 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator Price : Rs  33,790

3 . Lloyd 200 L 2 Star Direct Cool One Door Refrigerator

लॉयड 200 एल 2 स्टार डायरेक्ट कूल वन डोर रेफ्रिजरेटर को छोटे परिवार के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आप अपने खाने के समान को स्टोर करके रख सकते हैं. इसे स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है. इस फ्रीज में आपको बेहतरीन फ्रीजर मिल जाता है, जो आपको बर्फ जमाने, आइसक्रीम बनाने में मदद करता है. इसमें आपको मल्टी-एयर फ्लो सिस्टम मिलता है, जो फ्रीज के कोने-कोने तक एयर को पहुंचाता है.

Lloyd 200 L 2 Star Direct Cool One Door Refrigerator

यहां देखें

लॉयड 200 एल 2 स्टार डायरेक्ट कूल वन डोर रेफ्रिजरेटर में आपको डिजिटल कंट्रोल मिल जाता है. इस Best Rated LLoyd Refrigerators में आप छोटे परिवार के हिसाब से ज्यादा सामान स्टोर कर सकते हैं. इसे आप अभी सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. Lloyd 200 L 2 Star Direct Cool One Door Refrigerator Price : Rs 14,990

4 . Lloyd 276 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator 

लॉयड के इस रेफ्रिजरेटर को 276 L 2 स्टार इन्वर्टर फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर के तौर पर पेश किया गया है. इसका मॉडल नंबर GLFF282AHGT1PB है. इसे एडवांस फीचर के साथ डिजाइन किया गया है. इसे बड़े और छोटे परिवार के लिए डिजाइन किया गया है. यह रेफ्रिजरेटर बिजली की बचत करता है. इसमें मैन्युअल डीफ्रॉस्टिंग फीचर मिलता है, जो फ्रीजर में बर्फ जमने नहीं देता है.

Lloyd 276 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator 

यहां देखें

lloyd refrigerator price मल्टी-एयर फ्लो सिस्टम पूरे रेफ्रिजरेटर में हवा भेजता रहता है. वहीं इसे स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ पेश किया गया है. यह रेफ्रिजरेटर आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. Lloyd 276 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator Price : Rs 25,140

5 . LLOYD 216 L Direct Cool Single Door Refrigerator Daisy Wine

लॉयड 216 L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर डेज़ी वाइन आपको बेहतरीन फीचर के साथ मिल जाता है. इसे छोटे परिवार के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको मैन्युअल डीफ्रॉस्टिंग फीचर मिल जाता है, जो फ्रीजर में बर्फ जमने नहीं देता है. मल्टी-एयर फ्लो सिस्टम पूरे रेफ्रिजरेटर में हवा भेजता रहता है. वहीं इसे स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ पेश किया गया है. 

 LLOYD 216 L Direct Cool Single Door Refrigerator Daisy Wine

यहां देखें

इसे आप अपने लिए खरीद सकते हैं, क्योंकि यह बेहतरीन फीचर के साथ आता और कीमत भी कम है. इसमें lloyd double door fridge भी मिलता है. LLOYD 216 L Direct Cool Single Door Refrigerator Daisy Wine Price : Rs 18,000

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science