देश – हमास हमले की बरसी से पहले इजरायल पर आतंकी हमला, 'जनता की अदालत' में केजरीवाल; टॉप 5 खबरें – #INA

7 अक्टूबर को हमास हमले की पहली बरसी है। इस हमले में 1200 से अधिक इजरायलियों की मौत हो गई थी। बरसी से एक दिन पहले दक्षिण इजरायल पर आतंकी हमला हुआ है। हमलावर ने मासूमों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। शाम की टॉप 5 खबरें।

हमास अटैक की बरसी से पहले इजरायल पर आतंकी हमला

हमास हमले की पहली बरसी से एक दिन पहले दक्षिण इजरायल पर आतंकी हमला हुआ है। हमलावर ने मासूमों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में कम से कम एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने भी हमलावर को मौके पर ढेर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

‘जनता की अदालत’ में केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली में दूसरी बार ‘जनता की अदालत’ लगाई। छत्रसाल स्टेडियम में लगाए गए अदालत में केजरीवाल जहां भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे वहीं, अपने पार्टी के नेताओं को बड़ी नसीहत भी दी। पूरी खबर पढ़ें।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर सबकी नजरें रहेंगी। पूरी खबर पढ़ें।

नई दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रविवार को नई दिल्ली पहुंच गए। पिछले साल मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था, जिससे भारत और मालदीव के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। सत्ता में आने के बाद मुइज्जू ने भारतीय सेना को भी मालदीव से वापस भेज दिया था। हालांकि, चीन के साथ करीबी रिश्ते रखने वाले मुइज्जू को भारत की ताकत का उस समय अहसास हो गया, जब भारतीय पर्यटकों ने मालदीव से मुंह मोड़ लिया और द्वीप देश की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। आनन-फानन में मालदीव ने भारत के साथ नए सिरे से रिश्ते सुधारने की कोशिश शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ें।

नई दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश में रेल यात्रा को लेकर बड़ा बदलाव लाया है। इस कड़ी में अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी, 2025 से शामिल हो सकती है। बीईएमएल की ओर से निर्मित वंदे स्लीपर ट्रेनों को लंबी दूरी की यात्रियों के लिहाज से तैयार किया गया है। साथ ही, इनसे रात के दौरान यात्रा काफी आरामदायक हो सकती है। इस नई और आकर्षक ट्रेन का प्रोटोटाइप सितंबर, 2024 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से प्रदर्शित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे अब नई दिल्ली से जम्मू और कश्मीर के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट पेश करने की तैयारी में है। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और जम्मू-कश्मीर की राजधानी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्लान है। भविष्य में इसे बारामूला तक विस्तारित किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News