देश – हमीरपुर में दर्दनाक हादसा, छुट्टी पर लौट रहे जवान की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम #INA

हिमाचल प्रदेश हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने दिवाली की खुशियां छीन लीं. यहां तेज रफ्तार कार अचानक खाई में गिर गई. गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें से एक भारतीय सेना के जवान की जान चली गई और उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक जवान की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र महज 24 साल थी. यह घटना सुजानपुर के पास घटी है. वहीं घायल युवक का नाम निखिल कुमार है जिसकी उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. 

कैसे खाई में गिरी कार

मीडिया एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार सवार जवान विकास छुट्टी पर घर आए थे और अपने दोस्त निखिल के साथ उहाल से भाटेड की ओर कार से जा रहे थे. लेकिन लौटते समय, अचानक सुजानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में अंदराल गांव के पास उनकी कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और लगभग 50 से 60 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को टौणी देवी अस्पताल इलाज के लिए भेजा. यहां लाते ही डॉक्टरों ने विकास की जांच की और मृत घोषित कर दिया, जबकि निखिल का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना ही बताया जा रहा है. 

गांव में पसरा मातम

इधर, विकास के इस हादसे में आकस्मिक निधन के बाद उनका परिवार टूट गया है. त्यौहार से पहले इस दुर्घटना ने सभी झकझोर कर रख दिया है. उनके परिवार में सभी गहरे शोक में डूबे हैं. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों पर  भी इस दुखद घटना का असर है, सभी बुरी तरह से आहत हुए हैं.जवान की असमय मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की आगे तफ्तीश में जुटी हुई है.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News