देश – हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए अब एकजुट होना होगा, कनाडाई सांसद की हिंदू समाज से अपील #INA

कनाडा के भारतवंशी सांसद ने एक बार फिर चरमपंथियों की जमकर आलोचना की. सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि देश को इस खतरे की पहचान करनी होगी. बता दें, चरमपंथी सांसद को धमका भी चुके हैं. बावजूद इसके हिंदू सांसद डरे नहीं और कट्टरपंथियों को आईना दिखाना जारी रखा.

चंद्र आर्य ने कट्टरपंथ पर जताई चिंता

सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे कनाडा का हिंदू समुदाय परेशान है. हाल में जो कुछ हो रहा है, उस पर हिंदू समुदाय ने चिंता जाहिर की है. हिंदू सांसद होने के नाते में भी इससे डरा हुआ है.

अब यह खबर भी पढ़ें- खाने-पीने की चीजों में थूका तो होगी सख्त कार्रवाई, एक लाख का लगेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मुझे एक कार्यक्रम में शामिल हो पाया, जब पुलिस ने मुझे सुरक्षा प्रदान की. लोगों ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन भी किए. कनाडा के नागरिक होने के कारण हमें उम्मीद है कि सरकार और एजेंसियां अन्य प्रभावित देशों के साथ मिलकर काम करेंगी, जिससे आतंकियों से हमारे नागरिकों की रक्षा की जा सकेगी.

अब यह खबर भी पढ़ें- Bihar: 10 दिन पहले बिटिया का धूमधाम से बर्थडे मनाया, अब कर लिया सुसाइड, इंस्पेक्टर की आत्महत्या से पुलिस महकमा परेशान

हिंदुओं से की एकजुट होने की अपील

सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय से अपील की है कि वे एकजुट हो कर रहें. उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं और अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे अकेले के प्रयास से कुछ नहीं होगा. कनाडा में रहने वाले पूरे हिंदू समाज को अब आवाज उठानी होगी. लोगों को अब राजनेताओं को जवाबदेह ठहराना होगा. 

अब यह खबर भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से एक दिन में 20 लोगों की मौत, 44 लोगों की हालत गंभीर

हमारे न बोलने को हमारी कमजोरी समझा

सासंद ने आगे कहा कि हम लोगों को मिलकर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करवाना होगा. उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाला हिंदू समुदाय शिक्षित और संपन्न है. हम कनाडा के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं. हम लोग कुछ बोलते नहीं है कि इसलिए देश के कुछ राजनेताओं ने हमारे न बोलने को हमारी कमजोरी ही समझ लिया है. 

अब यह खबर भी पढ़ें- लो भाई आ गई Good News: अब बड़ी से बड़ी बीमारी का फ्री में होगा इलाज, सरकार देगी पूरा खर्चा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science