देश – हिमाचल में युवाओं को नौकरियों का इंतजार, कांग्रेस सरकार के वादे पर सवाल, भविष्य की चिंता में छात्र #INA

Goverment Job In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभाली थी. चुनावों के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं में उम्मीद जगी थी. लेकिन अब, जब कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए लगभग दो साल हो चुके हैं, तो युवाओं का कहना है कि यह वादा पूरा नहीं हो पाया है. इस मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों से बातचीत में पता चला और उनके विचार सामने आए, जिनमें युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता और निराशा का इजहार किया गया.

नौकरियों की चिंता: युवाओं का डर

अर्चना, एक छात्रा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हर साल युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन लगभग दो सालों में इस वादे पर कोई खास काम नहीं हुआ है. अर्चना का कहना था कि सरकार का यह वादा अब सिर्फ एक सपना सा लगता है और युवाओं के बीच निराशा बढ़ रही है.  सोनिया ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “आजकल युवाओं को नौकरी के लिए कठिनाई हो रही है. MA करने के बाद भी कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कमीशन की परीक्षा या कोई भी सरकारी भर्ती नहीं आ रही है. इस कारण से सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता भी चिंतित हैं.

युवाओं के भविष्य पर असर

राखी नामक एक छात्रा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे, अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. “सरकार ने कहा था कि युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन अभी तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. कई बार मैं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो चुकी हूं. बेरोजगार युवाओं को न सिर्फ मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि परिवार का भी दबाव बढ़ रहा है. “बेरोजगारी का असर सिर्फ हम पर ही नहीं, हमारे परिवार पर भी है. परिवार वाले चाहते हैं कि हम जल्दी से नौकरी पाएं, लेकिन नौकरियां कहीं नहीं दिख रही हैं. 

उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती चिंता

प्रवीणा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है, युवाओं के लिए नौकरी पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है. “जब हम छोटे थे, तो हमारे पास समय था, लेकिन अब हम चाहते हैं कि हम जल्दी से एक अच्छी नौकरी पाएं. बहुत से युवा हैं, जो लंबी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरियों का कोई खबर तक नहीं है.

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई, आवेदन फीस केवल 25 रुपए

ये भी पढ़ें-Sarkari Bharti 2024: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News