देश – हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित – #INA

हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लेन के सारे पैसेंजर्स को सावधानी से उतारा गया और फिर प्लेन को आइसोलेट कर तलाशी ली गई। हालांकि प्लेन में बम जैसा कुछ नहीं मिला। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई108 हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। तभी किसी ने फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया और प्लेन की जांच की गई। चंडीगढ़ फायर डिपार्टमेंट के साथ-साथ चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की गाड़ियां और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची।

सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया

इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6ई 108 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है। लैंडिंग के बाद विमान को अलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। हमारे परिचालन के सभी पहलुओं में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है। हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इससे हमारे ग्राहकों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं और उनकी समझ की सराहना करते हैं।

जून में मिली थी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

जून में चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल भेजी गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरी ईमेल में कहा गया था कि बैग के अंदर दो बम हैं। मोहाली पुलिस और सी.आई.एस.एफ. को सूचना दी गई, जिसके बाद संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके कुछ दिन बाद ही चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल रिसर्च अस्पताल सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। ईमेल में लिखा गया है कि अस्पताल में बम रखा गया है। जल्द ही धमाका होगा और तुम सब मारे जाओगे। पुलिस ने पूरे अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया मगर कुछ नहीं मिला।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News