देश – 2 बच्चों की मां ने की दूसरी शादी? बॉयफ्रेंड को कहा- 'तू मुझे कुबूल' #INA
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा पर पोस्ट शेयर की है. जिसके बाद उनकी शादी की अफवाह उड़ने लगी है. उन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड शारयार चौधरी के साथ शादी का हिंट दिया है. वीना ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो डाली है. जिसमें वो लाल जोड़े में सजी धजी दिखीं. दुल्हन के गेटअप में तैयार वीना की फोटो को शारयार ने री-शेयर कर लिखा- येहहह फाइनली.
दोनों ने की फोटो शेयर
शारयार ने अपनी फोटो भी शेयर की, इसमें वो व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे. चेहरा छिपा रखा था. अपनी ये फोटो उन्होंने वीना को टैग की. दोनों की ये फोटो देख फैंस कंफ्यूज हो गए है कि विना ने असल में शादी की है या प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए किया गया सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. अब वीना ने इंस्टा पर ब्राइडल लुक में अपने वीडियो पोस्ट किए हैं.
तू मुझे कुबूल
वीडियो में बैकग्राउंड में ‘तू मुझे कुबूल’ सॉन्ग चल रहा है. दुल्हन बनीं वीना कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. वीडियोज में कहीं भी शारयार नजर नहीं आते. ऐसा लगता है ये प्रोफेशनल शूट है. वीना और शारयार ने फिलहाल शादी की अटकलों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. शारयार ने सोशल मीडिया पर अपना फेस रिवील नहीं किया है.
2 बच्चों की मां है एक्ट्रेस
इससे पहले एक्ट्रेस की पहले भी शादी हो चुकी है. उन्होंने बिजनेसमैन अशद बसीर खट्क से दुबई में 2013 में शादी की थी. 2018 में उनका तलाक हुआ. इस शादी से एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. तलाक के बाद से ही एक्ट्रेस ने अशद संग अपनी शादी को जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया है. उनके करंट बॉयफ्रेंड शारयार इस्लामाबाद बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वो कार और प्रॉपर्टीज का बिजनेस करते हैं.
ये भी पढ़ें- गुरु नानक जयंती पर लोगों की सेवा में जुटे ये सेलेब्स, पाया लोगों का आर्शिवाद और प्यार
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर चाहत पांडे ने की सारी हदें पार, किया कुछ ऐसा की मच गया बवाल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.