देश – 2025 में दिखेगा खिलाड़ी कुमार का भौकाल, धड़ाधड़ 7 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे हैं Akshay kumar #INA

Akshay Kumar movies In 2025: अक्षय कुमार की साल 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सिरफिरा’, ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन फ्लॉप हो गईं. अक्षय कुमार के लिए भले ही साल 2024 खास नहीं रहा हो, लेकिन साल 2025 में बैक टू बैक 7 फिल्मों से बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. इसमें 4 सीक्वल, 2 ओरिजलन और 1 हॉरर फिल्म है, जो उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग बना सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि अगले साल यानि कि 2025 में अक्षय की कौन-कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है. 

‘स्काईफोर्स’

अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ फिल्म का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर है. साल 2025 की शुरुआत में ही इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का एक्शन अवतार फिर देखने को मिलेगा.  

‘हाउसफुल 5’

अक्षय कुमार की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ का पांचवा पार्ट यानी ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 में 6 जून को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन  भी दिखाई देंगे. इसके अलावा मूवी में कई हसीनाएं भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. 

‘वेलकम टू द जंगल’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ भी अगले साल रिलीज होने वाली है. हालांकि, इसकी डेट सामने नहीं आई है. इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कई सितारे नजर आएंगे. वहीं सालों बाद इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी में दिखने वाली है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

‘भूत बंगला’

अक्षय कुमार की इन फिल्मों के अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘भूत बंगला’ भी है.  प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जो हिट रही है. ऐसे में दोनों की जोड़ी को हॉरर कॉमेडी फिल्म में वापसी करते देख लोगों की एस्काइटमेंट का ठिकाना नहीं है. 

‘जॉली एलएलबी 3’

अक्षय कुमार हिट फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी की शूटिंग भी पूरी होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी भी हैं. ये भी अगले साल ही बड़े पर्दे पर आएगी.’हेरी फेरी 3′ 

हाल में ही परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को एक साथ देखा गया. उम्मीद है कि तीनों ने ‘हेरी फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. अलगे साल के अंत तक इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा सकती है. इस फिल्म के पहले दो पार्ट काफी सफल रहे हैं.इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

‘शंकरा’

अक्षय की ‘शंकरा’ भी अगले साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगे.  

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ का दिल चकनाचूर करने वाला एक्टर बनेगा दूल्हा, कौन है सिंगर के एक्स की होने वाली दुल्हनिया?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News