देश – 30 नवंबर को बिहार के इस जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला, 12वीं पास बायोडाटा लेकर पहुंच जाएं #INA
Bihar Rozgar Mela: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनके लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 30 नवंबर को गोपालगंज जिला नियोजनालय परिसर में एक दिन जॉब कैंप का आयोजन होना वाला है. इस कैंप में उन लोगों को नौकरी दी जाएगी जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं. 12वीं पास युवाओं के लिए ये बहुत सुनहरा मौका है. कैंप में युवाओं को 12वीं पास का सर्टिफिकेट और बायोडाटा लेकर आना होगा. अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें.
कंपनी के काउंटर पर आपको बायोडेटा जमा करना है इसके बाद उनका इंटरव्यू लिा जाएगा और फिर बहाली की पू्री प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 30 नवंबर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नौकरी देने वाली कंपनी जॉब कैंप लगाएगी. काउंटर पर युवा जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जो जानकारी मिलेगी अगर आपको लगता है कि इंटरव्यू देना चाहिए तो आप दे सकते हैं. अगर आप संतुष्ट नहीं है तो आप नहीं भी दे सकते हैं.
16 हजार तक मिलेगी सैलरी
इस जॉब कैंप में बेंगलुरु की इनोदया प्रिसेप्टर प्राइवेट लिमिटेड आएगी. नौकरी मिलने पर बेंगलुरु में ही फैक्ट्री का काम करना होगा. इसमें मशीन ऑपरेटर के चार पद के लिए बहाली होगी. इसके अलावा क्वलिटी इंस्टपेक्टर के दोऔर हेल्पर की चार पदों पर भर्ती होगी. सभी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. नौकरी पाने के लिए 18 से 30 साल होनी चाहिए. नौकरी मिलने पर कंपनी 16 हजार रु सैलरी देगी.
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के पहले पर जिला नियोजनालय की ओर से इस एक दिन की जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में कई रोजगार मेले का आयोयन किया जाता है. बिहार सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए रोजगार मेला आए दिन लगाते रहती हैं.
ये भी पढ़ें-NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स
ये भी पढ़ें-केरल में स्कूल से लेकर रिश्तेदारों तक सुरक्षित नहीं है बच्चे, यौन शोषण के मामले में चौंका देने वाला सुलासा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.