देश – 4 महीने तिहाड़ जेल काट चुके हैं पूर्व RAW अधिकारी विकास यादव, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में किया था अरेस्ट – #INA

अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में RAW के पूर्व अधिकारी विकास यादव को मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर दिया है। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका द्वारा विकास यादव को मुख्य साजिशकर्ता घोषित किए जाने के तीन हफ्ते बाद ही विकास यादव को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया ता। चार महीने तिहाड़ में सलाखों के पीछे रहने के बाद इसी साल अप्रैल में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

Table of Contents

शुक्रवार को अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने विकास यादव पर हत्या की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। वहीं गुरुवार को ही विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि विकास यादव भारत सरकार के अब कर्मचारी नहीं हैं। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विकास यादव को गिरफ्तार किया था। हालांकि लाइव हिंदुस्तान ने स्वयं इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।

39 साल के विकास यादव को कैबिनेट सेक्रेटरिएट ने विदेश सेवा के लिए चुनाव था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 दिसंबर 2023 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी के रहने वाले एक शख्स की एफआईआर के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उनपर किडनैपिंग, उगाही और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध के आरोप थे। आरोप लगाने वाले ने तगा छा ति उनकी एक आईटी कंपनी थी और पश्चिमी एशिया के कई लोगों के साथ उनके संबंध थे।

शिकायतकर्ता ने कहा था, बीते साल नवंबर में मेरे एक दोस्त ने विकास यादव से परिचय करवाया था। उन्होंने कहा था कि वह एक सीनियर सरकारी अधिकारी हैं। इसके बाद उनसे दोस्ती हो गई लेकिन उन्होंने कभी अपने बिजनस के बारे में पात नहीं की। वह हमेशा जानना चाहते थे कि विदेशी दोस्तों के साथ पैसे का लेनदेन कैसे होता है।

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, यादव ने पुलिस को बताया था कि उनके पिता बीएसएफ में थे और 2007 में उनका निधन हो गया था। वहीं यादव की शादी 2015 में हुई। एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात शिकायतकर्ता के साथ हुई थी। यादव ने उन्हें किडनैप करने का प्लान बनाया था। इस काम में शिकायतकर्ता के ही एक साथी ने सहयोग किया था। शिकायतकर्ता ने विकास यादव पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News