देश – 40 साल हो जाने के बाद जावेद अख्तर ने शादी को बताया बेकार, शबाना आजमी संग रिश्ते पर कह दी ये बात #INA

Javed Akhtar on Marriage with Shabana Azmi: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जावेद अख्तर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने राइटर और लिरिसिस्ट के तौर पर कई सारी हिट्स गाने और फिल्में अपने नाम किए हैं. इन सबके बावजूद जावेद अख्तर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, वहीं उनके बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं और आउटस्पोकन पर्सन के तौर पर सामने आए हैं. अब हाल ही में उन्होंने शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद एक बार फिर से जावेद अख्तर को लेकर हर तरफ बाते हो रही हैं. 

शादी तो बेकार चीज है- जावेद अख्तर

दरअसल, जावेद अख्तर हाल ही में बरखा दत्त मोजो स्टोरी में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.  जावेद अख्तर ने कहा- ‘शादी का कॉन्सेप्ट इतना पुराना है कि ये एक पत्थर की तरह है जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़काया जा रहा है. शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हैं. जावेद अख्तर  ने अपने और पत्नी शबाना आजमी के रिश्ते पर भी बात की. जावेद अख्तर ने कहा, ‘हमने मुश्किल से ही शादी की है. हम दोस्त ज्यादा हैं.

शबाना आजमी को लेकर कही ये बात

जावेद अख्तर  ने आगे कहा- ‘मेरा मानना है कि एक अच्छी शादी तभी हो सकती है जब आपको पता हो कि आप दोस्त हैं या नहीं. एक सक्सेसफुल शादी तभी होती है, जब रिश्ते में दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हों.’ बता दें कि शबाना के साथ जावेद ने दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने  हनी ईरानी के साथ शादी की थी, जिनके साथ उनके दो बच्चेफरहान और जोया अख्तर हैं. हालांकि हनी के साथ उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कपल ने तलाक ले लिया था. 

ये भी पढ़ें- ‘मैं प्यार करती हूं उन्हें…’, एआर रहमान का नाम खराब करने वालों पर भड़कीं एक्स वाइफ, बताई तलाक की वजह



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News