देश – 400 फिल्म में काम कर चुके एक्टर का निधन, आखिरी बार कमल हासन की 'इंडियन 2' में आए नजर #INA

Table of Contents

Delhi Ganesh Death: साउथ सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. उन्होंने तमिल सिनेमा में लगभग सभी सितारों के साथ काम किया था. गणेश ने इंडस्ट्री में करीब तीन दशक तक फिल्मों में काम किया था. वह 80 साल के थे और दुनिाय को अचानक अलविदा कह गए. इंस्टाग्राम पर उनके बेटे महादेवन ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, गणेश खराब स्वास्थ्य की वजह से चल बसे. 

ये भी पढ़ें- Game Changer Fans Reaction: राम चरण की गेम चेंजर को फैंस ने बताया ‘खिचड़ी’, कियारा के लिए कह दी ऐसी बात

बेटे ने दी एक्टर के निधन की खबर
दिल्ली गणेश के बेटे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खबर दी है. उन्होंने लिखा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है. वह 80 साल के थे. खराब हेल्थ की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.”

तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश ने दिल्ली के रहने वाले थे. इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे अपने होमटाउन को पहचान बनाया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज निर्देशक के बालाचंदर के साथ पट्टिना प्रवेशम (1976) से की थी. वे दक्षिण भारत नाटक सभा, एक थिएटर मंडली के एक्विट मेंबर थे. के बालाचंदर ने ही उन्हें दिल्ली गणेश नाम दिया था.  

एक्टिंग के लिए छोड़ी दी एयरफोर्स की नौकरी
फिल्मों में आने से पहले उन्होंने करीब 10 साल भारतीय वायु सेना में सेवा दी थी. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्हें आखिरी बार उलगनयागन कमल हासन की ‘इंडियन 2’ में देखा गया था. कमल हासन को वो अपना फेवरेट को-स्टार मानते थे. 

ये भी पढ़ें- Game Changer Teaser: ‘गेम चेंजर’ का टीजर जारी, ‘डबल’ रोल में राम चरण पलटेंगे खेल का पासा

कमल हासन को बताया फेवरेट एक्टर
दिल्ली गणेश को कॉलीवुड में मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे. कमल हासन की ज़्यादातर फ़िल्मों में, नायकन से लेकर इंडियन 2 तक में उन्होंने अहम रोल निभाए. उन्होंने 2021 में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कमल हासन के साथ काम करना पसंद हैं क्योंकि वह बाकी एक्टर्स को परफॉर्म करने का पूरा मौका देते हैं. वो आप पर भरोसा करते हैं. यही सब कुछ बदल देता है.”

दिल्ली गणेश ने मलयालम, तेलुगु और हिंदी जैसी अन्य भाषाओं में भी काम किया था. ‘पासी’ के लिए उन्हें 1979 में तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News