देश – 70 लाख की मेफेड्रोन ड्रग के साथ नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार #INA
Mumbai: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक विदेशी महिला को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है. यह जानकारी गुरुवार को मुंबई पुलिस ने साझा की.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 34 वर्षीय नाइजीरियाई महिला को 70 लाख रुपये के मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला का नाम इम्मा स्टेला है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.