देश – 90 दवाइयों को क्वॉलिटी टेस्ट में किया गया फेल, कुछ को पूरी तरह से किया बैन, जानें पूरी लिस्ट #INA

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने एनएसक्यू सूची को सामने आई है. संगठन के अनुसार, कुल 90 दवाओं की क्वालिटी पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. इस सूची में करीब 3 दवाएं नकली हैं. इसके साथ 56 दवाओं के सैंपल की गुणवत्ता खराब बताई  गई है. इस सूची में पैरासिटामोल और पेन-जी जैसी दवाओं को रखा गया है. नकली दवाओं की पहचान को लेकर हर माह दवाओं के सैंपलों की जांच जारी है. इस दौरान दवाओं के सैंपलों को लैब में जांचा गया. इसके साथ रिपोर्ट को जारी किया गया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CDSCO यह तय करता है कि दवाओं की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं. खराब दवाओं की पहचान होती है. इसके बाद खराब गुणवत्ता की दवाओं की  एक सूची को तैयार किया जाता है. एनएसक्यू की ये कार्रवाई राज्य में जो दवा नियामक होते हैं, उनके सहयोग की गई है. इसकी जांच इसलिए की जाती है ताकि यह पता    चल सके कि दवाएं गुणवत्ता के हिसाब से बनी या नहीं.  

ये भी पढ़ें: Bangladesh में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, BJP MP कंगना का फूटा गुस्सा, यूनुस सरकार को दिया ये कड़ा संदेश

ऑर्गेनाइजेशन रैंडम सैंपलिंग किया करता है

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन रैंडम सैंपलिंग किया करता है. इस दौरान टेस्टिंग में भी कई दवाओं को फेल करार दिया. इन दवाओं की गुणवत्ता बहुत खराब बताई गई है. इस सूची में कुछ कंपनियों हैं. यह दवाएं हैं एंटीएसिड, पैनडी, पैरासिटामोल, ग्लिमपिराइड और हाई बीपी की दवा टेल्मिसर्टन है. 

CDSCO की ओर से जिन दवाओं के सैंपल को फेल किया गया है. इसमें एनीमिया की दवा आयरन  सुक्रोज, सूजन की दवा मेथासोन, उल्टी की दवा रेबेप्रोजोल और एंटीबायोटिक  की दवा एनपोपाक्सासिन के सैंपल बताए जा रहे हैं. हर महीने दवाओं के सैंपलों की जांच हो रही है. कुछ दवाओं को पूरी तरह से बैन किया गया था. दवाओं की गुणवत्ता खराब होने वाली कंपनी को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. दवाओं की गुणवत्ता को सही रखने का निर्देश दिया गया है.  

34 जगहों के सैंपलों को चेक किया गया 

देशभर से कुल 34 जगहों के सैंपलों को जांचा गया था. इनमें अकेले हिमाचल में तैयार 14 दवाएं मानकों पर खरी साबित हुईं. इनमें डॉक्सीन की दवा सेपकेम, दवा सेफोप्रोक्स, सीएमजी बायोटेक की बीटा हिस्टीन, एलविस फार्मा की दवा अल्सिप्रो भी मानकों पर   सही नहीं पाई गई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News