देश – Agniveer: बैंकों में भी शुरू हुई ‘अग्निवीर’ जैसी भर्तियां, अस्थायी कर्मियों को मिलेंगे पांच हजार #INA

सेना की तरह अब बैंकों में भी अग्निवीरों जैसी नियुक्तियां शुरू हो गईं है. खास बात है कि यह नियुक्तियां सार्वजनिक बैंकों में भी हो रही हैं. पांच हजार से लेकर 15 हजार तक के मानदेय पर अस्थायी नियुक्तियां होंगी. सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अस्थायी भर्तियां शुरू कर दी है.

यह खबर भी पढ़ें- फिर इजरायल ने बड़े हमले को दिया अंजाम, लेबनान के बाद इस देश को पहुंचाया नुकसान, जुबानी जंग जारी

इस योजना का नाम अप्रेंटिसशिप योजना है. इन अस्थाई भर्तियों के लिए कैनरा बैंक ने 3000 पदों की वैकेंसी निकाली है. जिसमें यूपी के लिए 325 पद शामिल है. यूनियन बैंक ने 500 पदों और इंडियन ओवरसीज बैंक ने 78 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 

सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में पहली बार 21 से 25 साल के युवा ट्रेनी कर्मचारियों को बड़ी संख्या में रखा जा रहा है. इनकी नियुक्ति बैंकों में साल भर चलने वाले अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत होगी. प्रोग्राम के तहत होने वाली भर्तियां बैंकों की वर्कफोर्स को बढ़ाएंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- Israel: फ्रांस के बयान से भावुक हो गए PM बेंजामिन नेतन्याहू, कह दी इतनी बड़ी बात

सरकारी बैंकों में घटे कर्मचारी

वित्तीय वर्ष 2014 में सरकारी बैंकों में 8,42,813 कर्मचारी थे. वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या 7,64,679 रह गई है. 2014 में निजी बैंकों के कर्मचारियों की संख्या 3,03,856 थी. जो अब बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 7,96,809 हो गई है.

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने उमस से दी राहत, नार्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानें क्या है मौसम का हाल

नियमित भर्ती होनी चाहिए

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकिंग उद्योग में स्थायी कर्मियों की बहाली होनी चाहिए. जिससे वे सेवा शर्तों की जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सकें. अप्रेंटिसशिप प्रयोग नियमित बहाली का विकल्प नहीं हो सकता है.

यह खबर भी पढ़ें- Haryana – JK Chunav: बीजेपी या कांग्रेस में से किसके सिर सजेगा जीत का ताज? पढ़ें- Poll of Polls

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News