देश – Am Cyanide: कौन है 'एम सायनाइड’, महिला जिसे 14 दोस्तों के मर्डर में हुई सजा-ए-मौत, झकझोर कर रख देगी ये कहानी! #INA

Who is Am Cyanide: पैसा उधार देना कितना महंगा पड़ सकता है. इस न्यूज से आप समझ जाएंगे. एक महिला, जिसे ऑनलाइन जुए की लत थी. जब वो काफी पैसा हार गई तो उसने कई दोस्तों से कर्ज किया और फिर उनका मर्डर कर दिया. ‘एम सायनाइड’ नाम से जानी जा रही इस महिला को 14 दोस्तों के मर्डर के आरोप में सजा-ए-मौत हुई है. उस पर इतने क्रिमिनल केज दर्ज हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी खतरनाक है. हालांकि, उसकी तुलना सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज हो रही है. तो चलिए आइए जानते हैं कि एम सायनाइड कौन है?

ये भी पढ़ें: Leadless Pacemaker: क्या है लीडलेस पेसमेकर, जिसका भारत में पहली बार हुआ यूज, जानिए कितनी होती है कीमत

एम सायनाइड को सजा-ए-मौत

एम सायनाइड को थाईलैंड की एक अदालत ने बुधवार को 14 लोगों की हत्या के आरोप में मौज की सजा सुनाई है. आरोप है कि उसने 15 लोगों को जहर दिया था, जिनमें से केवल एक ही जिंदा बच पाया था. एम सायनाइड ने लोगों को मारने के लिए खतरनाक जहर सायनाइड का इस्तेमाल किया. एम सायनाइड का क्राइम करने तरीका और उसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी. उसके खिलाफ 14 मर्डर केस समेत 80 क्रिमिनल केस दर्ज थे.

ये भी पढ़ें: Johnny Somali: किसिंग क्या इतनी भी हो सकती है खतरनाक, कौन हैं जॉनी सोमाली, जिसके कांड से पूरा हिल गया ये देश!

एम सायनाइड कैसे हुए अरेस्ट?

एम सायनाइड के खिलाफ एक वारदात में अहम सुराग मिले थे. इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ जांच में जुट गई. फैसले के दौरान कोर्ट ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने दोस्त को गिरते हुए देखा, लेकिन उसने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की बल्कि ऐसा व्यवहार किया कि वो उसे जानती तक नहीं है. जब उसका दोस्त मर गया तो कार में से उसका बैग, मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू किया और फिर उसे अरेस्ट कर लिया.

जरूर पढ़ें: Petticoat Cancer: क्या है पेटीकोट कैंसर, महिलाओं के लिए जारी खौफनाक चेतावनी, बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम

कौन है एम सायनाइड?

  • एम सायनाइड का असल नाम सररत रंगसिवुथापोर्न (Sararat Rangsiwuthaporn) है. उसे थाईलैंड की महिला सीरियल किलर बताया जा रहा है.

  • रंगसिवुथापोर्न 36 वर्षीय है, उसके ऑनलाइन जुए खेलने की लत थी. उस पर आरोप है कि उसने पीड़ितों को मारने से पहले उनसे हजारों डॉलर ठगे थे.

  • ‘एम सायनाइड’ ने 2015 से अब तक वो 14 लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है. ये महिला इतनी खतरनाक थी कि उसने अपने प्रेमी तक नहीं छोड़ा था.

  • पुलिस के अनुसार, सररत ने कथित तौर पर अपनी पीड़ितों को जहरीली ‘जड़ी-बूटी के कैप्सूल’ दिए. इन सभी कैप्सूल में सायनाइड भरा हुआ था. 

  • पैसा लौटना नहीं पड़े इसलिए सररत ने ये क्राइम किया. पीड़ितों को मौत की नींद सुला देने के बाद वो उनके कीमती सामना को भी चुरा कर ले जाती थी.

जरूर पढ़ें: 4B Movement: क्या है 4B मूवमेंट, ट्रंप की जीत के बाद धमकी दे रहीं अमेरिकी महिलाएं, पुरुषों की हालत हो जाएगा खराब!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News