देश – Amazon Festival Sale 2024 ने दुकानों में लगा दिया लॉकडाउन, 56% ऑफ में मिल रहा Best Android Smart TV #INA

Amazon Festival Sale 2024: अमेजन पर चल रही साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल में रोजाना ग्राहकों को कोई ना कोई नई डील मिल रही हैं. फिर वो चाहें फैशन से जुड़े प्रोडक्ट हो किचन से जुड़े अप्लायंसेज या फिर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स. इन सभी पर कंपनी दिवाली डिस्काउंट ऑफर के तहत भारी छूट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप अमेजन पर चलने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से अपने लिए Best Android Smart TV खरीदना चाहते है, तो आपको आप ये डील चेक कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आपको सेल में मिलने वाली टीवी के बारे में बताया हैं. जिनको आप अमेजन से डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के साथ काम कीमत में खरीद सकते हैं. 

इस आर्टिकल में हमने अमेजन सेल में लिस्ट हुए बेस्ट एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के कई अलग-अलग ब्रांड को रखा है. जिसमें आपको टीसीएल, रेडमी, सैमसंग और शाओमी कंपनी की टॉप रेटेड स्मार्ट टीवी भारी भरकम छूट के साथ मिल रही हैं. अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को एंटरटेनमेंट से भर देना चाहते है, तो आप Amazon Sale 2024 में इन स्मार्ट टीवी को 56% के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके साथ सेल से आप अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते है. जिसमें अगर आप शॉपिंग के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, AU बैंक, IDFC बैंक या फिर एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसके अलावा ज्यादा सेविंग्स के लिए आप एक्सचेंज ऑफर को भी चेक कर सकते हैं. और सेल में आप नो कोस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ उठा सकते है. 

Amazon Festival Sale 2024: बेस्ट एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी में क्या होता है खास? 

स्मार्ट टीवी का डिजाइन काफी स्लिम और स्लीक होता है. जिसको आप अपने घर में कहीं भी लगा सकते है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में आते हैं, जो घर को थिएटर बनाने के साथ-साथ आपको हाई लेवल एंटरटेनमेंट भी देते है. इन स्मार्ट टीवी में आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिल जाते है. जिससे आप अपने सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, या अन्य मल्टीमीडिया डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इन टीवी में आपको हाई पिक्चर क्वालिटी, वाइब्रेंट कलर और हाई रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो कम रिज़ॉल्यूशन वाले कंटेंट को भी अपस्केल करके दिखाता हैं. डॉब्ली ऑडियो जैसे विशेष सुविधाओं के कारण इन ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी यूजर्स द्वारा धड़ाधड़ खरीदें जाते हैं. 

1. TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less S Series FHD Smart Android LED TV 

टीसीएल ब्रांड की स्मार्ट टीवी हमारे यहां काफी पॉपुलर मानी जाती हैं. अमेजन पर इसको पिछले महीने 3K लोगों ने खरीदा हुआ है. यूजर्स ने इसको बढ़िया स्मार्ट टीवी का टैग भी दे रखा है. हम यहां आपको इस ब्रांड के 32 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें आपको 1920 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है. Great Indian Festival Sale में आप इसको 50% डिस्काउंट के बाद मात्र 10,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less S Series FHD Smart Android LED TV

यहां देखें

मेटलिक बेज़ल लेस डिजाइन के कारण आप इसको आपके लिविंग रूम स्टाइलिश ऑप्शन की तरह से रख सकते है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट, 1 हेडफोन आउटपुट, ब्लूटूथ और वाईफआई सुविधा मिल रही है. इसमें आपको स्क्रीन मिररिंग सुविधा दी जा रही है. जिससे आप फोन के कंटेंट को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसमें मिल रहा 64 बिट्स क्वाड कोर प्रोसेसर स्मूद एक्सपीरियंस देता है. कंपनी ने इस टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल दिया है. इसमें आपको शानदार साउंड सिस्टम के लिए डॉब्ली एटमॉस वाले 24 वॉट स्पीकर मिल रहे हैं. इसमें आप सबी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग कंटेंट का एक्सेस कर सकते है. TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less S Series FHD Smart Android LED TV Price: 10,990 Rs

2. Redmi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV

रेडमी कंपनी का यह बेहतरीन स्मार्ट टीवी है, जो कई एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं. इसमें आपको 60 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 32 इंच का स्क्रीन साइज वाला LED डिस्प्ले मिल रहा हैं. इस टीवी में आपको 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल मिल रहा है. इसको आप Amazon Sale Offers में 56% डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस टीवी में आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिल जाती है. इस टीवी में  20W का साउंड आउटपुट मिल रहा है.

Redmi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV

यहां देखें

जिसका डॉल्बी ऑडियो इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है. वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ टीवी को आप वॉयस कमांड देकर कंट्रोल कर सकते हैं. इस टीवी में आप स्मार्टफोन या टैबलेट से स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफआई मिल रहा है. इसमें आपको क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसमें आपको बच्चों के लिए कंटेंट को कंट्रोल करने का फीचर मिल रहा है. यह टीवी एक किफायती ऑप्शन माना जाता है. जिसमें आपको सभी जरूरी स्मार्ट फीचर्स और बढ़िया पिक्चर व ऑडियो क्वालिटी मिल जाती हैं. Redmi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV Price: 10,999 Rs

3. TCL 101 cm (40 inches) Mettalic Bezel-Less Full HD Smart Android LED TV

इस स्मार्ट टीवी को अमेजन पर पिछले महीने 4K लोगों ने खरीदा था. इसमें आपको फुल HD रिज़ॉल्यूशन, एंड्रॉइड टीवी प्लेटफार्म, और बेज़ल-लेस डिज़ाइन मिल जाता है. इसको आप Great Indian Festival Sale में 56% डिस्काउंट के बाद 15,990 रुपये में खरीद सकते है. इसका मेटैलिक बेज़ल-लेस डिज़ाइन स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है, जो आपके लिविंग रूम को एक प्रीमियम टच प्रदान करता है.

 TCL 101 cm (40 inches) Mettalic Bezel-Less Full HD Smart Android LED TV

यहां देखें

यह गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड टीवी के साथ आता है, जो आपको गूगल प्ले स्टोर से ढेर सारे ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है. डॉल्बी ऑडियो के साथ यह टीवी आपको क्लियर और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देती है. ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आप वायरलेस तरीके से टीवी को अन्य डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. TCL 101 cm (40 inches) Mettalic Bezel-Less Full HD Smart Android LED TV Price: 15,990 Rs

4. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV

सैमसंग कंपनी के इस टीवी में आपको 32 इंच का स्क्रीन साइज मिल रहा है. यह एक कॉम्पैक्ट और फीचर-रिच स्मार्ट टीवी है. इसमें आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ 720p का रिज़ॉल्यूशन मिल रहा हैं. सैमसंग की यह टीवी PurColor तकनीक के साथ आ रही हैं. इससे आपको वाइब्रेंट और नैचुरल कलर रेंडरिंग का अनुभव मिलता है.

 Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV

यहां देखें

इसको आप Amazon Festival Sale 2024 में 29% डिस्काउंट के बाद 13,490 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको वॉयस असिस्टेंट्स का फीचर मिल रहा है. इसको आप अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी विकल्प मिल रहा है. यह छोटे कमरों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी है. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV Price: 13,490 Rs

5. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV 

यह एक कॉम्पैक्ट और फीचर-पैक Best Android Smart TV हैं. इसमें आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी और गूगल टीवी का पूरा अनुभव मिलता हैं. इसमें आपको 32 इंच का स्क्रीन साइज मिल रहा है. यह एक एचडी रेडी 720p रिज़ॉल्यूशन वाली टीवी है. इसमें आप सभी पसंदीदा ऐप्स या ओटीटी प्लेटफार्म का आनंद उठा सकते है. इसको आप Amazon Sale Offers में 52% डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV

यहां देखें

टीवी में आपको गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है. यह टीवी 20W के पावरफुल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आ रही है. जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सुविधा है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, या लैपटॉप से कंटेंट को सीधे टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस टीवी का डिज़ाइन आधुनिक और स्लीक है, जिसमें आपको पतले बेज़ेल्स मिल रहें है. गूगल टीवी के अलावा, इसमें एंड्रॉइड टीवी का फीचर्स भी मिल रहा है. यह छोटे कमरे, बेडरूम या व्यक्तिगत उपयोग के लिए आदर्श विकल्प है. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV : 11,999 Rs

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024: बसंती को कर देगा नाचने पर मजबूर, 55% ऑफ में ऑर्डर करें सराउंड साउंड वाले Bluetooth Home Theatre System

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News