देश – Amazon Sale 2024: बसंती को कर देगा नाचने पर मजबूर, 55% ऑफ में ऑर्डर करें सराउंड साउंड वाले Bluetooth Home Theatre System #INA

Amazon Sale 2024: क्या आपको होम थिएटर सिस्टम रखने का शौक रखते है? अगर हां, तो आप जरूर इनकी तलाश कर रहे होंगे. अब हमने आपकी इस तलाश को खत्म कर दिया है. यहां हम आपको अमेजन सेल में हैवी डिस्काउंट में मिलने वाले Bluetooth Home Theatre System के बारे में बताने जा रहे हैं. इसको खरीद कर आप दिवाली के मैके पर खरीद कर घर में ही पार्टी कर सकते है. म्यूजिक के साथ अपकी दिवाली पार्टी में और भी मजा आ जाएगा. इसके लिए हमने यहां पर अपनी पसंद के बेस्ट ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम की एक लिस्ट तैयार की है. जिसको आप अपनी पसंद और उपयोग के आधार पर सस्ते में खरीद सकते है. 

अमेजन पर चलने वाली इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको इन पर डिस्काउंट ऑफर के साथ कई प्रकार के लाभ मिल रहे हैं, जिसका आप फयदा उठा सकते है. सेल में अगर आप HDFC, इंडसलैंड, HSBC और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है. वहीं, अमेजन पे का यूज करने पर आपको 57% का कैशबैक भी मिल रहा है. इसके बाद आप सेल इन इंडक्शन कुकटॉप को नो कोस्ट EMI ऑफ्शन के साथ भी खरीद सकते है.  Amazon Top Deals में आपको डिस्काउंट के साथ पहले ऑर्डर पर फ्री डिलिवरी की सुविधा भी मिल रही है. 

Amazon Sale 2024: ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम के फीचर

इसको आप ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है. जिसके बाद आप डिवाइस से सीधे ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. यह वायरलेस अनुभव आपको बिना किसी केबल के झंझट के म्यूजिक और वीडियो देखने का आनंद लेने की सुविधा देता है. इसमें आपको सराउंड साउंड का सपोर्ट मिल जाता है. ये सिस्टम अलग-अलग स्पीकर और सबवूफर का उपयोग करके इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं. इन होम थिएटर सिस्टम्स में एक सबवूफर दिया जाता है, जो गहरे बास साउंड को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अधिकांश होम थिएटर सिस्टम के साथ में आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है. कुछ ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम्स में एफएम रेडियो का भी फीचर होता है. 

1. TRONICA PS07 Premium Series 7.1 Digital 60W Bluetooth Home Theater System

यह Bluetooth Home Theatre System 7.1 चैनल सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ आ रहा है. इसमें आपको एक इमर्सिव और सिनेमाई ऑडियो अनुभव मिलता है. इसमें एक सबवूफर और चारों ओर फैले स्पीकर्स होते हैं. यह होम थिएटर सिस्टम 60W ऑडियो आउटपुट के साथ आ रहा हैं. इसको आप Great Indian Festival Sale में 27% डिस्काउंट के बाद 2,564 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसकी पावरफुल साउंड क्वालिटी म्यूजिक, मूवी और गेमिंग का अनुभव बेहतर बना देती है. ब्लूटूथ के माध्यम से इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, या अन्य डिवाइसों से वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं. सिस्टम के साथ एक ऑल-फंक्शन रिमोट कंट्रोल दिया गया है. इसका प्रीमियम लुक इसे आपके लिविंग रूम या एंटरटेनमेंट रूम में आकर्षक बनाता है. TRONICA PS07 Premium Series 7.1 Digital 60W Bluetooth Home Theater System Price: 2,564 Rs

2. TRONICA Folk Audio Comet SubWoofer DigniFi 2.1 Bluetooth Home Theater System

इस होम थिएटर सिस्टम में आपको 2.1 चैनल सराउंड साउंड का सपोर्ट मिल रहा है. जिसमें एक सबवूफर और दो सैटेलाइट स्पीकर्स होते हैं. इसका पावरफुल सबवूफर शक्तिशाली बास देता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 55% डिस्काउंट के बाद 2,681 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसको आप ब्लूटूथ के माध्यम से किसी भी डिवाइस से वायरलेस कनेक्ट कर सकते है. इस होम थिएटर सिस्टम में आपको एक रिमोट कंट्रोल मिल रहा है. यह आपको शानदार ऑडियो आउटपुट देता है. सिस्टम की साउंड क्वालिटी बेहद स्पष्ट और डिटेल्ड होती है. यह होम थिएटर सिस्टम ऊर्जा की बचत भी करता हैं. आप इसे अपने स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, या किसी अन्य डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और तुरंत म्यूजिक या मूवी का आनंद ले सकते हैं. TRONICA Folk Audio Comet SubWoofer DigniFi 2.1 Bluetooth Home Theater System Price: 2,681 Rs

3. OBAGE Essential -5 2.1 Home Theatre System

यह होम थिएटर सिस्टम HDMI ARC सपोर्ट के साथ आ रहा है. जिससे इसको आप अपने टीवी और होम थिएटर सिस्टम को सिंगल केबल के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको 2.1 चैनल सराउंड साउंड मिल रहा है. इसको आप Great Indian Festival Sale में 42% डिस्काउंट के बाद 3,495 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह होम थिएटर सिस्टम 80 वॉट का पावरफुल ऑडियो आउटपुट देता है. इसमें डिजिटल बास और ट्रेबल कंट्रोल की सुविधा है, जिससे आप अपने साउंड प्रोफाइल को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इससे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, या टैबलेट से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं. इसमें आपको म्यूजिक का डीप और क्लियर अनुभव मिलता है. OBAGE Essential -5 2.1 Home Theatre System Price: 3,495 Rs 

4. TRONICA Home Theater MADHELL Bluetooth Speaker System 

इस Bluetooth Home Theatre System में आपको 30W RMS स्टीरियो साउंड आउटपुट मिल जाता हैं. इसको आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, या अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 47% डिस्काउंट के बाद 1,849 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. सिस्टम में एक डिस्प्ले पैनल शामिल है, जो इनपुट मोड, वॉल्यूम स्तर, और अन्य सेटिंग्स को दिखाता है. यह सिस्टम रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जिससे आप सिस्टम की सभी सेटिंग्स जैसे वॉल्यूम, ट्रैक चेंज, इनपुट मोड, और पावर को आसानी से दूर से नियंत्रित कर सकते हैं. इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है, जो इसे आपके कमरे में कम स्पेस में फिट होने के लिए उपयुक्त बनाता है. इस सिस्टम में आपको स्टीरियो साउंड मिलता है. TRONICA Home Theater MADHELL Bluetooth Speaker System Price: 1,849 Rs

5. Philips Audio SPA8000B/94 5.1 Channel Multimedia Speaker System with Bluetooth

यह स्पीकर सिस्टम 5.1 चैनल सराउंड साउंड के साथ आता हैं. जिसमें आपको इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलता है. सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें 5 सैटेलाइट स्पीकर्स मिल रहें है. और प्रत्येक 15W आउटपुट के साथ आते है. जिसमें आपको स्पष्ट और डिटेल्ड ऑडियो मिलता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 34% डिस्काउंट के बाद 8,889 रुपये कीमत में खरीद सकते है. क पावरफुल ऑडियो सिस्टम है, जो 5.1 चैनल सराउंड साउंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 120W आउटपुट, और मल्टीपल इनपुट विकल्पों के साथ आता है. इसका मजबूत डिज़ाइन, पावरफुल बास और LED डिस्प्ले इसे घर के एंटरटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. Philips Audio SPA8000B/94 5.1 Channel Multimedia Speaker System with Bluetooth Price: 8,889 Rs

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

यह भी पढ़ें: Best Acer Aspire 5 Laptops: फीचर्स और प्रोसेसर देख रह जाएंगे दंग, स्मूद परफॉर्मेंस वाले इन लैपटॉप को हमेशा रखें अपने संग

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science