देश – Amazon Sale 2024 : लेटेस्ट वर्जन के साथ 2024 में लॉन्च हुए बेस्ट लैपटॉप पर पाएं 35% तक की छूट, शॉपिंग का शानदार मौका #INA

Amazon Sale 2024:  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल शुरू हुए काफी समय हो गया है, लेकिन इसके बाद भी अलग-अलग प्रोडक्ट पर हैवी डिस्काउंट पेश किया जा रहा है. कंपनी ने इस सेल को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के नाम से शुरू किया है. यह फेस्टिव सीजन सेल दिवाली तक चलने वाली है. तो अगर आप ने अभी तक अपने पसंद के समान की खरीदारी नहीं की है, तो Amazon Top Deals से आप बेस्ट लैपटॉप 2024 35% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं इस सेल में आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन पेश किए जा रहें हैं.

यहां आपको गेमिंग के लिए आने वासे बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहें है. जिसको आप अमेजन सेल से किफायती कीमत में खरीद सकते है. अगर आप हैवी वर्क या फिर गेमिंग के लिए अच्छा लैपटॉप चहते है, तो यह लिस्ट आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसे Amazon Sale Offers से 35% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं. वहीं आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Amazon Sale 2024: बेस्ट लैपटॉप 2024 पर  पाएं 35% तक का डिस्काउंट

अमेजन की इस सेल में आप अपने लिए एक बेहतरीन लै लैपटॉप खरीद सकते हैं , वो भी सबसे कम कीमत में. यहां कुछ ऑफर के बारे में बताया गया है, जो आपको इन लैपटॉप की कीमत को कम करने में मदद करती हैं. यहां आपको एप्पल मैकबुक, लेनोवो आइडियापैड और ASUS TUF गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताय गया है. Great Indian Festival Sale 2024 से अभी दिवाली तक चलने वाली हैं.

1 . Apple MacBook Air Laptop

एप्पल मैकबुक एयर में आपको M1 चिप मिलता है ,जो इसे सबसे पावरफुल बनाता है. यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो लोग हल्के लैपटॉप को यूज करना पसंद करते हैं. इसमें आपको 8-कोर CPU और 7-कोर GPU के साथ एप्पल M1 चिप प्रोसेसर मिलता है. रोजमर्रा के कामों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. डिस्प्ले की बात करें तो इसे 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 8GB यूनिफाइड रैम और 256GB स्टोरेज मिल जाता है . बैकलिट मैजिक कीबोर्ड से आप ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकते हैं, एम्बिएंट लाइट सेंसर के साथ आप आरामदायक टाइपिंग करते हैं. इस लैपटॉप से आपको फास्ट डेटा ट्रासफर मिलता है.

Apple MacBook Air Laptop

यहां देखें

अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो एप्पल मैकबुक एयर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस पर Amazon Sale 2024 से 35% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसे आप मात्र 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Apple MacBook Air Laptop Price : Rs 59,990 Amazon Sale 2024

2 .  Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7-13620H 15 Laptop

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 13th जनरेशन के  Intel Core i7-13620H प्रोसेसर के साथ आता है. इसे आप अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह हाई प्रोसेसर के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैे. इसमें 10 कोर दिए गए हैं, जो क्लॉक स्पीड के साथ जो प्रदर्शन करते हैं. डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपको 15.6-इंच का फुल IPS डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको 16GB रैम और 512GB तक का स्टोरेज मिल जाता है. वहीं इसमें आपको पहले से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 इंस्टॉल मिलता है. यह USB-A, USB-C, HDMI और ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ आता है. वहीं इसमें आपको वाई-फाई 6 सपोर्ट भी मिलता है. 

Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7-13620H 15 Laptop

यहां देखें

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 13th जनरेशन को आप Great Indian Festival Sale 2024 से 30% डिस्काउंट के साथ मात्र 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी शामिल हैं. Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7-13620H 15 Laptop Price : Rs 59,990

3 . Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 5500U 15.6″ HD Thin and Light Laptop

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 1 एक पतला और हल्का लैपटॉप है जिसे डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है, जो किफायती कीमत पर अच्छा प्रदर्शन पेश करता है. प्रोसेसर की बात करें तो यह एएमडी रेजेन 5 5500U के साथ आता है, जो 6 कोर, 12 थ्रेड, 4.0 GHz तक की बूस्ट क्लॉक, जो मल्टीटास्किंग, वेब ब्राउजिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें 15.6-इंच HD रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है.  इस लैपटॉप में आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल जाता है. इसमें आपको विंडोज 11 होम प्री पहले से इंस्टॉल मिलता है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. इस में आपको लंबी बैटरी मिल जाती है.

Lenovo IdeaPad Slim 1

यहां देखें

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 1 को खरीदने पर आपको 37% तक का डिस्काउंट मिल जाता है, जो इस छूट के बाद 36,990 रुपये में मिल जाता है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहें हैं. Amazon Sale 2024 से इसे अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.  Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 5500U 15.6″ HD Thin and Light Laptop Price : Rs 36,990

4 . Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5-12450HX /39.6cm Laptop

लेनोवो स्मार्टचॉइस LOQ गेमिंग लैपटॉप (83GS003UIN) गेमिंग के शौकीनों के लिए बेस्ट ऑप्शन है.  इसमें 12th जनरेश के इंटेल कोर i5-12450HX प्रोसेसर है, जो इसे हाइब्रिड आर्किटेक्चर , गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. इसमें आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें 16GB रैम मिल जाता है, जो गेमिंग के साथ कई एप्लिकेशन चलाने के लिए पर्याप्त होता है. 512GB स्टोरेज से आप फास्ट बूट कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन बैटरी मिल जाती है, जो काम करने के दौरान ज्यादा समय कर चलती है.

Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5-12450HX /39.6cm Laptop

यहां देखें

लेनोवो स्मार्टचॉइस LOQ गेमिंग लैपटॉप को आप अपने लिए Great Indian Festival Sale 2024 से 30% डिस्काउंट के साथ मात्र 67,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं, जिससे आपको यह लैपटॉप काफी कम कीमत में मिल जाता है. Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5-12450HX /39.6cm Laptop Price: Rs  67,490 

5 . ASUS TUF Gaming A15 Laptop

आसुस टफ गेमिंग A15 (FA506NCR-HN054W) एक पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है जिसे गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें हाई-परफॉरमेंस CPU में 8 कोर और 16 थ्रेड हैं, जो गेमिंग और डिमांडिंग एप्लीकेशन के लिए बेस्ट परफॉरमेंस करता है. इसमें आपको  15.6-इंच का फुल एचडी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें आपको 16GB रैम और 512 स्टोरेज के साथ आता है, जो  एप्लिकेशन के लिए बेस्ट है. वहीं इसमें आपको 48WHr बैटरी कैपेसिटी मिलती है, जो इसे बार-बार चार्ज करने से रोकता है. इसे आप अपने लिए अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

ASUS TUF Gaming A15 Laptop

यहां देखें 

आसुस टफ गेमिंग A15 लैपटॉप को आप Amazon Sale 2024 से 27% डिस्काउंट के साथ मात्र 60,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे इस लैपटॉप की कीमत और भी कम हो जाती है. वहीं इसे नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा रहा है. ASUS TUF Gaming A15 Laptop Price : Rs 60,990

इसे पढ़ें : Great Indian Festival Sale 2024: स्पोर्ट्स वालों की पहली पसंद बोन-कंडक्शन हेडफोन पर 77% तक की छूट

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science