देश – Ayodhya World Record: अयोध्या में दीपोत्सव पर रचे गए दो इतिहास, जानें क्या-क्या बने विश्व कीर्तिमान #INA

Ayodhya World Record: अयोध्या में पांच सौ वर्षों बाद दिवाली के दिन रामलला अपने मंदिर में हैं. अयोध्या में आज भव्य दिवाली मनाई गई. अयोध्या में आज 28 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड रच दिया गया. अयोध्या का नाम एक बार फिर से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

खास बात है कि इस बार अयोध्या में एक नहीं बल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड रचे गए हैं. अयोध्या में आज 1100 से अधिक वेदाचार्यों ने मिलकर मंगलवार को सरयू आरती की. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कंद्रीय संस्कृति गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में शामिल हुए

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की खास योजना, व्यापार शुरू करने के लिए मिलेगा 60 हजार

55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए

उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने बताया कि 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए. 30,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने इसके लिए मेहनत की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने दीपोत्सव समारोह की निगरानी की. इस बार हमने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, पहला- 1100 से अधिक साधुओं का साथ मिलकर आरती करना और एक साथ 28 लाख दीये जलाना.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Gold Price Down: धनतेरस के बाद धड़ाम हुई सोने की कीमत, इन शहरों में महज इतने रुपये में बिक रहा है गोल्ड

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता 

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता थी. अंडरकवर अधिकारियों के साथ-साथ 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे. राम की पौड़ी तक जाने वाले 17 मेन रोडों पर केवल पास धारकों को ही अनुमति दी गई थी. पूरे इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ता, विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहे. पुलिस महानिरीक्षक (रि) आशु शुक्ला को सजावट की देखरेख करने के लिए नियुक्त किया गया था. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरी: पांच लाख के मुफ्त इलाज के बाद भी फ्री उपचार करवा सकते हैं बुजुर्ग, ऐसे पाएं योजना का फायदा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News